सरवाड़/अजमेर
भारतीय किसान संघ की बैठक सरवाड़ मंडी प्रांगण में तहसील अध्यक्ष लक्ष्मण खारोल की अध्यक्षता में रखी गई बैठक में भारतीय किसान संघ की ओर से किसानों की लंबित विभिन्न समस्याओं एवं मांगों को लेकर बैठक मे चर्चा करते हुए आगामी 16 मई 2023 को प्रदेशव्यापी किसान आंदोलन करने एवं जयपुर सचिवालय का घेराव करने को लेकर विस्तार से चर्चा की बैठक में निर्णय लिया गया की सरवाड़ तहसील से हजारों की संख्या में किसान अपनी 34 सूत्रीय मांगो को लेकर अधिक से अधिक बसों द्वारा जयपुर कुच करेंगे बैठक में प्रांत सहकारिता प्रमुख राजेंद्र शर्मा व सम्भाग बीज प्रमुख रामप्रसाद कुमावत ने किसानों की विभिन्न मांगों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रकृति की मार झेल रहे किसानों के लिए राहत पैकेज घोषित हो न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अनिवार्य खरीद की गारंटी सुनिश्चित हो सरवाड़ तहसील के किसानों के खेत को बीसलपुर बांध से लिफ्ट सिंचाई नहर परियोजना बनाते हुए सिंचाई की समुचित व्यवस्था की जावे न्यूनतम 8 घंटे सस्ती व निर्वाध बिजली मिले मध्य प्रदेश तेलंगाना की तर्ज पर किसान सम्मान निधि मैं अतिरिक्त राशि जोड़ कर दी जावे आपदा अनुदान राशि में बढ़ोतरी करते हुए बकाया बीमा दावा तथा आपदा राहत राशि तुरंत जारी की जावे टैक्स मुक्त सस्ते कृषि आदान पैदावार की लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मध्य प्रदेश की तर्ज पर अनिवार्य खरीद की गारंटी सुनिश्चित हो सरकार की और से कर्ज माफी के वादे के चलते ब्याज पलेन्टी लगाने से किसान डिफाल्टर हो गए जिससे किसानों की जमीन नीलाम हो रही है ऐसे में एकबारगी वादे अनुसार किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ सहित किसानों की विभिन्न 34 सूत्रीय मांगों को लेकर जयपुर सचिवालय का घेराव किया जाएगा बैठक में पोकर राम जाट गजानन माली सहित अनेक गांवो से किसान संघ के कार्यकर्ता उपस्थित रहे
रिपोट शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment