भुआबिछिया. पुलिस अधीक्षक मंडला रजत सकलेचा द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियो को अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही, फरार एवं स्थाई वारंटियो की तामीली के विशेष निर्देश दिए गए है। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बिछिया के न्यायालय से जारी वारंट प्रकरण क्रमांक 482/22 धारा 294, 323, 506 ता. हि. में कमलेश उइके पिता सेवा सिंह उइके आयु 30 साल निवासी वार्ड क्रमांक 14 लड़ाईया टोला बिछिया, और स्थाई वारंटी वीरेंद्र सिंह पिता शेख लाल गोंड़ आयु 45 साल निवासी गेतरा थाना बिछिया के नाम से अलग-अलग स्थाई वारंट न्यायालय के द्वारा जारी किए गए थे।
बता दे कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बिछिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिछिया निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह धुर्वे द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर फरार स्थाई वारंटियों को दबिश देकर गिरफ्तार किया है। दोनों फरार वारंटी कमलेश उइके एवं बीरन सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह धुर्वे, प्रधान आरक्षक जय पांडे, उपेंद्र यादव, आरक्षक हेमंत शिव, महेंद्र सिरसाम, महेंद्र राहगडाले शामिल रहे।
रिपोर्ट अशोक मिश्रा मंडला
Leave a comment