चंदेरी मराठा परिवार में जन्मे बाबा साहेब कदम ने आज चंदेरी में अंतिम सांस ली। आप अपनी उम्र का शतक भी पूरा कर चुके थे। कृषि विकास में पदस्थ बाबा साहेब कदम तैंतीस साल से पेंशन ले रहे थे। मराठा परिवार ग्वालियर में जन्मे आप सात भाईयों में से तीसरे नंबर के भाई थे। शासकीय सेवा में रहते हुए चंदेरी आएं तो यहां के स्थानीय निवासी बन गये। आप अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ कर गये है।आपके सबसे बड़े पुत्र अरविंद कदम भी सेवानिवृत्त हो चुके हैं। छोटे पुत्र अनिल कदम गुना जिले में पुलिस सेवा में एएसआई हैं।आज बाबा साहेब का अंतिम संस्कार फतेहाबाद स्थित श्मशान घाट पर किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने अंतिम यात्रा में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
बाबा साहेब कदम अपनी विशिष्ट शैली और दबंग आवाज के लिए जाने जाते रहे और जनसेवा के लिए अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले शख्स बाबा साहेब कदम चंदेरी में सदैव याद रखे जायेंगे।
पत्रकार आबिद हाशमी चंदेरी
Leave a comment