बनखेड़ी, नर्मदापुरम मप्र।
आगामी 25 तारीख को भगवान बलराम जी की जन्म जयंती है जिसे किरार समाज बड़े ही धूमधाम से मनाते है। अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा जिला शाखा नर्मदापुरम के तत्वाधान में यह आयोजन प्रतिवर्ष हल छठ के मौके पर नर्मदापुरम ,नरसिंहपुर एवं रायसेन जिले में आयोजित किया जाता हैं। प्रतिवर्ष हर जिले में यह कार्यक्रम होता है, इस वर्ष नर्मदापुरम के बनखेड़ी में यह कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसको लेकर अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न हुई ,बैठक में कार्यक्रम को लेकर कई निर्णय हुए , सबसे पहले गणपति पैलेस गार्डन से भगवान बलराम रथ पर सवार कर भव्य विशाल रैली निकाली जाएगी जो बनखेड़ी नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए कृषि उपज मण्डी पहुंचेगी जहां भगवान बलराम माता करौली का पूजन अर्चन किया जाएगा और कार्यक्रम की शुरुआत होगी। आपको बता दें की क्षेत्रीय सांसद दर्शन सिंह चौधरी इस कार्यक्रम के मुख्य रूप से शामिल रहेंगे ।
सामाजिक कार्यकर्ता राजू पररसिया एवं नितीराज पटेल ने बताया की किरार समाज भगवान बलराम का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाती है, जैसा की हम सभी जानते है भगवान बलराम कृषि देवता है जिनको किरार समाज अपना आराध्य मानती है एवं पूरी समाज कृषि पर निर्भर है तो इस उपलक्ष में यह आयोजन हम प्रतिवर्ष आयोजित करते है । हर वर्ष यह अयोजन तीनों जिलों में होता है, इस वर्ष बनखेड़ी यह कार्यक्रम होगा एवं हमको बहुत खुशी और उल्लास है की इस पावन दिवस का आयोजन हमको मिला है । पूरी समाज एक जुट होकर कार्यक्रम को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
इस अवसर पर किरार समाज के समस्त पधाधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-रवि देजवार।
Leave a comment