नारायणपुर जिला मुख्यालय आसपास के क्षेत्रों में आंधी तूफान में जमकर तबाही मचाई बता दे कि रविवार की शाम को आंधी एवं तेज बारिश मैं नारायणपुर जिला मुख्यालय एवं आसपास के क्षेत्रों में तांडव मचा दिया शहर के कई स्थानों में बड़े-बड़े पेड़ धराशाई हो गए जिसके कारण घंटों पूरे शहर में बिजली बंद रही आसपास के क्षेत्रों में भी बहुत बुरा हाल रहा जिले के बे नूर ग्राम पंचाय मैं भी आंधी तूफान असर देखने को मिला तेज आंधी के कारण कई बिजली खंभे गिर गए बाजार आसपास में बरसों पुराना बरगद का पेड़ धराशाई हो गए बिजली घंटों गुल रही बेलूर बाजार में व्यापारियों की नुकसान पहुंचाया है मौत
मौसम विभाग ने जारी किया है येलो अलर्ट मासूम विभाग रायपुर ने बस्तर संभाग सहित नारायणपुर जिले में आगामी 18 घंटों का येलो अलर्ट जारी किया है तेज हवाएं एवं बारिश की संभावना जाहिर की है
बिजली विभाग के कर्मचारी ने संभाला मोर्चा
नारायणपुर नगर में पेड़ बिजली तार टूटने से बिजली व्यवस्था भी चरमरा गई थी पूरी रात अंधेरे में गुजारनी पड़ी पर बिजली विभाग के कर्मचारी मोर्चा संभाला शहर वासियों को 4 घंटे में ही राहत दे दी
पुलिसवाला न्यूज़ नारायणपुर
ब्यूरो गणेश वैष्णव
Leave a comment