इंदौर मध्य प्रदेश
प्रतियोंगिता परीक्षाओं की तैयारी हेतु, पुलिसकर्मियों एवं पुलिस परिवार के बच्चों को मिले बेहतर सुविधा एवं माहौल इसके लिए इंदौर पुलिस कर रही है लगातार प्रयास ।
इंदौर – दिनांक 15 सितंबर 2023- पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी कार्यक्रमों के अनुक्रम में, इंदौर पुलिस द्वारा पुलिस परिवार के बच्चों के बेहतर भविष्य निर्माण हेतु प्रतियोंगिता परीक्षाओं की तैयारी व पढ़ाई के लिये बेहतर सुविधाएं व माहौल उपलब्ध कराने उद्देश्य से निरंतर नित नए प्रयास किया जा रहे हैं। जिसके तहत ही विगत सप्ताह डीआरपी लाइन इंदौर में पुलिस का लर्निंग सेंटर प्रारंभ किया जा चुका है।
पुलिस परिवार को बेहतर सुविधाओं प्रदान करने की इसी कड़ी को आगे बढ़ते हुए आज दिनांक 15.09.23 को श्रीमान पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री मकरंद देऊस्कर की विशेष उपस्थिति में पुलिसकर्मियों एवं पुलिस परिवार के बच्चों के लिए आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण सेमिनार का आयोजन पुलिस कमिश्नर कार्यालय के मीटिंग हॉल में किया गया।
दीपशिखा एकेडेमी इंदौर के सहयोग से आयोजित उक्त प्रशिक्षण सेमिनार में अति. पुलिस आयुक्त (का./व्य.) इंदौर मनीष कपूरिया, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) इंदौर जगदीश डावर, अति. पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) सीमा अलावा, अति. पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) प्रियंका डुडवे, सहायक पुलिस आयुक्त (महिला सुरक्षा/ मुख्यालय) अपूर्वा किलेदार एवं रक्षित निरीक्षक दीपक कुमार पाटिल की उपस्थिति में दीपशिखा अकादमी के डॉक्टर श्रीकांत मिश्रा, कुलदीप तोमर, आशीष पटेल एवं शरद उपाध्याय द्वारा उपस्थित पुलिसकर्मियों एवं पुलिस परिवार के परिजनों व बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षाओं की बेहतर तैयारी किस प्रकार करें और किन बातों का ध्यान रखें आदि बातों के संबंध में एक संक्षिप्त प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर श्री मकरंद देऊस्कर ने कहा कि, पुलिस कर्मियों व परिवार के बच्चों के बेहतर भविष्य हेतु उन्हें और बेहतर सुविधाएं व माहौल मिले इसी के तहत इंदौर पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं, इसीलिए पुलिस का लर्निंग ट्रेनिंग सेंटर शुरू किया गया है और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से बच्चों को विषय विशेषज्ञों के द्वारा मार्गदर्शन भी प्रदान किया जा रहा है, और समय-समय पर मॉक टेस्ट आदि के माध्यम से तैयारी करवाई जाएगी ताकि पुलिसकर्मी/परिजन अपनी प्रतिभाओं के अनुसार, अपने भविष्य के लिये उचित राह चुन सकें।
पुलिस परिवार के लिए समय निकालने पर उन्होंने श्री दीपशिखा एकेडेमी के प्राध्यापकों को धन्यवाद दिया गया और सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।
सेमिनार में उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को श्री दीपशिखा एकेडेमी के विषय विशेषज्ञों द्वारा आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी किस प्रकार करें, किन स्टडी मैटेरियल का उपयोग करें और अपने लक्ष्य को निर्धारित कर उसके पीछे किस प्रकार लग जाए आदि बातों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी देकर मार्गदर्शन प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि बस आप अपना बेहतर प्रदर्शन कर तैयारी करें, हमारा संस्थान आपका पूर्ण सहयोग करेगा।
कार्यशाला का सफल संचालन एडिशनल डीसीपी श्रीमती सीमा अलावा द्वारा किया गया एवं पुलिस कर्मियों एवं परिवारजनों के लिए अपना कीमती समय निकालकर महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए डीसीपी मुख्यालय जगदीश डावर द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment