डिंडौरी मध्य प्रदेश
शहपुरा – शहपुरा एसडीएम सभागार में दिन बुधवार को टैक्सी संचालकों, बस संचालकों के साथ बैठक कर यातायात सुचारू करने पर मंथन किया व बैठक में आये सुझावों पर अमल करने व यातायात सुचारू करने पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये।
एसडीएम अनुराग सिंह ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि शहपुरा नगर में वाहनों की लगातार बढती संख्या के कारण यातायात बाधित हो जाता है, जिसके कारण पैदल चलने वालों को परेशानी होती है, इसके समाधान के लिए सभी संबंधित संगठनों की बैठक बुलाई गई, जिसमें सभी से अनुरोध किया गया कि वे डिंडोरी जबलपुर सहित अन्य मार्गों पर यातायात के नियमों का पालन करे उसके बाद सख्ती की जायेगी। अगर वह रोड पर खडी पायी गई तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। जिनकी बैठक में कई सुझाव आये उन पर भी विचार किया जायेगा। इस उपरांत बैठक में शहपुरा अनुविभागीय अधिकारी अनुराग सिंह डिंडोरी यातायात प्रभारी सुभाष उईके सहित बस संचालक व ऑटो चालक की उपस्थिति रही।
रिपोर्ट अखिलेश झारिया
Leave a comment