नारायणपुर
नारायणपुर जिले मे चल रहे नीति आयोग की सहयोगी संस्था पिरामल फाउंडेशन द्वारा एडका स्कूल मे छात्रो को दिया गया कॅरिअर गाइडेंस बताया कि एक अच्छा करियर गाइडेंस विद्यार्थीयों को जीवन में सही निर्णय लेने और लक्ष्य को प्राप्त करने मे बहुत सहायता कर करता है और जीवन में नई आशा, आत्म विश्वास और उत्साह भर देता है संस्था पीरामल फाउंडेशन गांधी फेलो गुलज़ार अहमद द्वारा उच्च माध्यमिक शासकीय विधालय एडका ब्लाक नारायणपुर में सभी विद्यार्थियों को उनके करियर के प्रति जागरूक किया गया इसमें उन्होंने सभी विद्यार्थियों का बेसलाइन असेसमेंट और एण्डलाइन असेसमेंट किया जिसमें बच्चों के सेसन से पहले और सेशन के बाद की कैरियर जागरूकता को देखा जा सके इस प्रोग्राम में विद्यालय के प्राचार्य जितेंद्र देवांगन और सभी अध्यापकों ने अहम भूमिका निभाई गुलज़ार अहमद द्वारा बच्चों को बताया गया कि कोई भी लक्ष्य एक दिन में हासिल नहीं होता उनके लिए हमें लगातार प्रयास करने पड़ते हैं हमें यह तो पता चल जाता है की पढ़ना है जीवन में कुछ बनना है लेकिन क्या बना है, कैसे बनना है ये मालूम नहीं होता उन्होंने छात्रों को बताया कि आपके जीवन में महत्वपूर्ण क्या है यह जानना बहुत जरूरी है आपके करियर का चुनाव आपसे ही शुरू होता है आपका व्यक्तित्व आपका सीख आपका रुझान ही आपका कैरियर के चुनाव में सहायता करेगा अगर आप सही समय पर अपनी रुचि का पता लगा लेंगे और उसके बारे में जान लेंगे ताकि आप उसी पर आगे बढ़ सके उन्हें बहुत सारे करियर विकल्पों के बारे में बताया गया बच्चों ने अपने करियर को लेकर सभी ने अपनी रुचि दिखाई तथा उत्साह पूर्वक इस कार्यशाला का लाभ उठाया
Leave a comment