जिला सीधी
विधानसभा निर्वाचन 2023
———
——–
विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत नामांकित किये गए पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों का निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी की पदस्थापना स्थल के विकासखंड मुख्यालय में आयोजित किये जा रहें हैं। विकासखंड कुसमी का प्रशिक्षण शासकीय महाविद्यालय कुसमी में दिनांक 21 से 24 अगस्त तक, मझौली का प्रशिक्षण शासकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय मझौली में 21 से 25 अगस्त तक, रामपुर नैकिन का प्रशिक्षण शासकीय आदर्श उ.मा.विद्यालय सर्रा चुरहट में 21 से 26 अगस्त तक, सीधी का प्रशिक्षण शासकीय संजय गाॅधी स्मृति स्नातकोत्तर में 21 से 26 अगस्त तक एवं सिहावल का प्रशिक्षण शासकीय सी. एम. राइज उ. मा. विद्यालय में 21 से 26 अगस्त तक किया जाएगा। यदि कोई अधिकारी एवं कर्मचारी उपरोक्त दिवस में किसी कारणवश अनुपस्थित रहते हैं तो वे 27 अगस्त 2023 को रिजर्व ट्रेनिंग के दिन शास. संजय गाँधी स्मृति स्त्रातकोत्तर महाविद्यालय सीधी (पुराना भवन) में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी साकेत मालवीय ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया है कि नामांकित किए गए पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों की सूची संलग्न कर भेजी जा रही है। सबंधितों को सूची में अंकित प्रशिक्षण कार्यक्रमानुसार भाग लेने हेतु अवगत कराया जावे। इसके साथ ही सूची में दी जानकारी का सत्यापन भी संबंधितों से कराया जावें। सत्यापन उपरांत सूची तथा जानकारी कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निर्वाचन सदन को भेजी जावें।
रिपोर्ट सोनू गुप्ता
Leave a comment