Policewala
Home Policewala पर्युषण महापर्व पर इंदौर में पहली बार थ्री डी इफ़ेक्ट्स के साथ होंगे भगवान के पंच कल्याणक के दर्शन
Policewala

पर्युषण महापर्व पर इंदौर में पहली बार थ्री डी इफ़ेक्ट्स के साथ होंगे भगवान के पंच कल्याणक के दर्शन

इंदौर मध्य प्रदेश

श्री पार्श्व पद्मावती धाम पर अनुपम झांकी का निर्माण हो रहा
इंदौर। दिगंबर जैन समाज के महापर्व पर्यूषण 8 सितंबर से शुरू हो रहे है। इस बार 13 सितंबर सुगंध दशमी के दिन समाजजन को श्री पार्श्व पद्मावती धाम, साधना नगर एयरपोर्ट रोड पर पहली बार भगवान के पंच कल्याणक की थ्री डी इफ़ेक्ट्स वाली झांकी के दर्शन होंगे।
ये जानकारी देते हुए धाम के गुरु जी तेजकुमार जी सेठी गोटू भैया ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी महापर्व धूमधाम से मनाया जायेगा। प्रतिदिन सुबह पंचामृत अभिषेक-शृंघार- महाआरती होगी। सुगंध दशमी के दिन यहाँ दर्शन करने आने वाले समाजजन को भगवान श्री पारसनाथ जी के पंच कल्याणक के दर्शन होंगे। इसके लिए थ्री डी इफ़ेक्स्ट वाली अद्भुत झांकी का निर्माण झांकी कलाकार अजय मलमकर द्वारा किया जा रहा है। इस दिन समाजजन को भगवान के दर्शन आकर्षक फूल बंगला में होंगे। पंच कल्याणक में प्रमुख रूप से गर्भ कल्याण-जन्म कल्याण- तप कल्याण- केवल ज्ञान कल्याण ओर मोक्ष कल्याण की झांकी बनाई जा रही है।
कचनेर वाले बाबा के दर्शन होंगे
आपने बताया कि जब समाजजन द्वारा पंच कल्याणक झांकी के दर्शन किए जायेंगे। उसमे सबसे अंत में उन्हें फिर महाराष्ट्र प्रान्त में स्थित कचनेर गाँव में विराजित भगवान श्री पारसनाथ जी के अतिशय कारी मंदिर की प्रतिकृति के दर्शन होंगे। इस पूरी झांकी के दर्शन करने में एक व्यक्ति को 10 मिनिट का समय लगेगा। इसलिए सुगंध दशमी पर सुबह 10 बजे से झांकी सभी के दर्शन हेतु लिए खोल दी जाएगी।

रिपोर्ट-अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

गैंग 4141 के सरगना संजू सारंग ने अपने साथियों से तिलवारा में चलवाई थी गोली

  👉 गैंग के सरगना संजू सारंग सहित गैंग के 05 साथी...

1971 युद्ध के वीर योद्धा विंग कमांडर एमबी ओझा का निधन, विधायक पुरन्दर मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर रायपुर निवासी, 1971 के युद्ध के नायकों में शामिल, विंग कमांडर...

3 जनवरी को आएगी छत्तीसगढ़ी मूवी संगी रे लौट के आजा

आज तुलसी विवाह के दिन एक वहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ी फिल्म जिस फिल्म का...