रायपुर
बीजापुर जिले में हुई युवा पत्रकार की हत्या कर दी गई थी जिससे समस्त पत्रकारों में आक्रोश है वही रायपुर में भी पत्रकारों ने धरना प्रदर्शन किया तथा आरोपियों को फांसी देने की मांग की है,
रायपुर प्रेस क्लब में भी नम आंखों से मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि दी गई इस मौके पर पत्रकारों और पुलिस के जवानों ने मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना की।
श्रद्धांजलि देने के बाद पत्रकार राज्यपाल को ज्ञापन देने राजभवन पहुंचे जहां पर उन्हें रोक दिया गया बतादे कि पत्रकार राज्यपाल को घटना से संबंधित ज्ञापन देने चाहते थे। बाद में पत्रकारों ने राज्यपाल के सचिव को बुलाने की मांग की पर राज्यपाल के सचिव जब पत्रकारों का ज्ञापन लेने के लिए नहीं पहुंचे तो पत्रकार राजभवन के गेट नंबर 3 पर धरने पर बैठ गए, पत्रकारों का कहना था कि अगर राज्यपाल राजभवन में नहीं हैं तो सचिव को ज्ञापन लेना चाहिए।
रिपोर्ट-मयंक श्रीवास्तव
Leave a comment