सरवाड़ /अजमेर
नेहरू युवा केंद्र अजमेर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में शनिवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुरजपुरा में कैच द रैन 3.0 में युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ ।
पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रामप्रसाद गुर्जर ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रथ्वीसिंह राठौड़ रहे । युवाओं को ‘जल शपथ’ दिलाई गई ।
पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रामप्रसाद गुर्जर ने जल संरक्षण पर युवाओं को पानी की बचत के बारे में समझाया और अपने दिनचर्या में जल को व्यर्थ न करने की सलाह दी।
जिला युवा अधिकारी जयेश मीना नेहरू युवा केन्द्र अजमेर के निर्देशानुसार कैच द रैन कार्यक्रम का तीसरा चरण अजमेर जिले के सभी तहसीलों में चला रहा है । ग्रामीण युवा मंडलो एवं जन प्रातिनिधियो के माध्यम से जल संरक्षण का संदेश गांव – गांव तक पहुँचा रहा है । इसमे युवा मंडलों द्वारा जल संरक्षण हेतु वर्क कैम्प, सरकारी कार्यालयों एवं जन प्रतिनिधियों द्वारा पोस्टर विमोचन, युवाओं की चित्रकला, निबंध एवं नारा लेखन प्रतियोगिताएं, जल संवाद एवं जल चौपाल जैसी गतिविधियां रही है । इस दौरान रामावतार कुम्हार छात्र छात्रा वअध्यापक अध्यापिका उपस्थित रहे।
रिपोट:शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment