उत्तर प्रदेश रायबरेली
थाना हरचंदपुर पुलिस द्वारा इंडियन कौंसिल आफ प्रेस की रायबरेली शाखा के पदाधिकारी नूर मोहम्मद के साथ की गई अभद्रता के खिलाफ संगठन लामबंद हो गया है। मामला इतना तूल पकड़ गया है कि न सिर्फ़ संगठन के जिलाध्यक्ष रायबरेली मोहम्मद आरिफ की अगवाई में संगठन के पदाधिकारी विरोध में अनशन पर बैठ गए हैं बल्कि समूचे उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों से भी पुलिस की अभद्रता के विरोध में स्वर मुखर हो गए हैं।
यह समाचार लिखने तक रायबरेली जनपद में रायबरेली के जिला अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ एवं नूर मोहम्मद अपने साथियों के साथ आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं । पूरी जिला कार्यकारिणी स्थल पर पहुँच चुकी है एवं संगठन के प्रदेश सचिव भी वहाँ पहुँच रहे हैं। उत्तर प्रदेश मनोज कुमार शुक्ला ने जानकारी दी है कि यदि अभद्र व्यवहार के दोषी पुलिस वालों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही नहीं की गई तो यह विरोध, समूचे प्रदेश स्तर पर किया जाएगा ।
इंडियन कौंसिल आफ प्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एन एस विश्वकर्मा ने भी इस संबंध में पुलिस अधीक्षक रायबरेली को मामले को संज्ञान लेते हुए दोषी पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है । साथ ही उन्होंने संगठन के लोगों से अनशन कर रहे पदाधिकारियों की हालत की जानकारी समय समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं । इस संबंध में उन्होंने संगठन के अन्य प्रदेश अध्यक्षों से भी हालात पर चर्चा कर आवश्यकता पड़ने पर राष्ट्रव्यापी विरोध हेतु तैयार रहने को कहा है।
( राष्ट्रीय ब्यूरो)
Leave a comment