सरवाड़/अजमेर
सरवाड़ (अजमेर), 25 अप्रैल 2025: तहसील सरवाड़ में तहसीलदार बंटी देवी राजपूत के निर्देशन में चल रहे “रास्ता खोलो अभियान” के अंतर्गत आज क्षेत्र के 6 विभिन्न गांवों में वर्षों से अवरुद्ध पड़े रास्तों को खोला गया। इस मुहिम से सैकड़ों काश्तकारों को अपने खेतों तक पहुंच की सुविधा मिली और ग्रामीणों ने प्रशासन की सराहना की।
ग्राम गोयला:
नायब तहसीलदार राकेश कुमार, गिरदावर रामप्रसाद मीणा, पटवारी रामेश्वर मीणा, सरपंच रामदेव गुर्जर एवं सचिव श्रीमती सरिता चौधरी की उपस्थिति में खसरा संख्या 2734 (गै.मु.) के रास्ते का सीमाज्ञान कर, चाह नंबर 2677 व 2727 के आधार पर जरीब चलाकर रास्ता खोला गया। पुलिस जाप्ता एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में यह कार्य संपन्न हुआ।
ग्राम दौलतपुरा:
पटवारी कमलेश कुमार ने ग्रामीणों से संवाद कर खसरा संख्या 498 (चारागाह भूमि, रकबा 15.15 हेक्टेयर) में से पारंपरिक कदमी रास्ता खुलवाया।
ग्राम अरवड़:
गिरदावर रामप्रसाद मीणा एवं पटवारी भवानी सिंह ने सरपंच श्री जसराज बैरवा और ग्रामीणों के सहयोग से खसरा संख्या 1243 (गै.मु.), रकबा 0.89 हेक्टेयर का रास्ता खोला।
ग्राम सांपला:
पटवारी अजय कुमार मीणा ने ग्रामीणों को समझाइश कर अवरुद्ध रास्ते को खुलवाया।
ग्राम डबरेला:
पटवारी मनोज द्वारा भी जनसहयोग से लम्बे समय से बंद पड़े रास्ते को पुनः चालू करवाया गया।
ग्राम बिलिया:
गिरदावर सियाराम मीणा एवं पटवारी दीपक मारू ने खसरा संख्या 542 (गै.मु.) के रास्ते को ग्रामीणों से सहमति लेकर पुनः चालू किया।
तहसीलदार बंटी देवी राजपूत ने बताया कि “रास्ता खोलो अभियान” के अंतर्गत सभी अवरुद्ध सार्वजनिक रास्तों की पहचान कर नियमानुसार सीमाज्ञान एवं स्थानीय समझाइश के माध्यम से रास्ते खोले जा रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को अपने खेतों, संसाधनों व गांवों तक सुगम पहुँच मिल सके।
रिपोट:-शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment