Policewala
Home Policewala छोटा कछारगांव में उल्टी दस्त का कहर तो सुनारखेड़ा में हैजा से महिला की मौत
Policewala

छोटा कछारगांव में उल्टी दस्त का कहर तो सुनारखेड़ा में हैजा से महिला की मौत

कटनी मध्य प्रदेश

ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र अंतर्गत इन दिनों कई गांव उल्टी दस्त के प्रकोप से पीड़ित है उल्टी दस्त का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि दो दिवस पूर्व सुनारखेड़ा गांव में 35 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई जबकि उसके परिवार के अन्य सदस्य अस्पताल में इलाजरत हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनारखेड़ा में उल्टी-दस्त से कोल परिवार की 35 वर्षीय महिला पूजा कोल की एक्यूट रीनल फेल्योर से मृत्यु हो गई है। जबकि पूजा के पति रजनीश कोल का कछारगाव अस्पताल में उपचार जारी है और अन्य सदस्य भी बीमारी से ग्रसित हैं जिनका इलाज जारी है इस घटना की जानकारी लगते ही शनिवार को सुनारखेडा पहुंच कर एस डी एम विंकी सिंहमारे उइके ने यहां के उल्टी-दस्त से पीड़ित परिवार से भेंट की।एसडीएम ने पूरे गांव में भ्रमण कर ये पता किया कि कोई और परिवार तो उल्टी-दस्त से पीड़ित तो नहीं है। लेकिन एस डी एम को सुनारखेडा में अन्य कोई परिवार उल्टी -दस्त से बीमार नहीं मिला। बीमारी और बीमारों के उपचार के प्रति प्रशासन सावधान और अलर्ट है। एस डी एम ने बताया कि ग्राम के सभी जलस्रोतों और हैंडपंपों में क्लोरीन दवाई डाली जा चुकी है। सरपंच, सचिव को गांव में साफ -सफाई के निर्देश दिए गए हैं। इधर कलेक्टर अवि प्रसाद को इस मामले की जानकारी मिलते ही उन्होंने तत्काल सी एम एच ओ डा आठ्या को सुनारखेडा गांव पहुंचने के निर्देश दिये। कलेक्टर के निर्देश के बाद सी एम एच ओ डा आठ्या सुनारखेडा पहुंचे। इसके पहले ही बी एम ओ डा बी के प्रसाद यहां स्वास्थ्य कर्मियों और जरूरी दवाइयों के साथ पहुंच गए थे।

छोटा कछारगांव में भी सबसे ज्यादा पीड़ित
बीएमओ बीके प्रसाद ने बताया कि क्षेत्र के छोटा कछारगांव में सबसे ज्यादा पीड़ित पाए गए हैं और संख्या बढ़ती ही जा रही है लगातार टीम द्वारा कैंपेनिंग करके लोगों का इलाज किया जा रहा है लोगों को समझाइए दी जा रही है कि साफ सफाई से रहे गंदगी ना फैलाएं और पिया जी साफ सफाई से रहे गंदगी ना फैलाएं साफ पानी को पिए जिससे अन्य लोगों को यह बीमारी का सामना करना ना पड़े प्राप्त जानकारी के अनुसार यह तो रिकॉर्ड के अनुसार है लेकिन अभी भी तहसील क्षेत्र के कई गांव में काफी परिवार इस समस्या से पीड़ित हैं जिसमें से गोपालपुर में भी इस समस्या के पीड़ित मिलने की जानकारी मिल रही है

सौरभ गर्ग ब्यूरो कटनी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...