Policewala
Home Policewala कम बोलता हूं और काम ज्यादा करता हूं : मधु वर्मा
Policewala

कम बोलता हूं और काम ज्यादा करता हूं : मधु वर्मा


इंदौर मध्य प्रदेश
हारने के बाद भी क्षेत्र की सेवा में हमेशा तत्पर रहा

भाजपा के राऊ प्रत्याशी मधु वर्मा का बिचौली मर्दाना व बायपास क्षेत्र की कालोनियों में हुआ जोरदार स्वागत


मौजूदा विधायक ने नहीं किया कोई विकास, सिर्फ नारियल फोड़ने आए:– मधु वर्मा
इंदौर 21 अक्टूबर।

पांच साल पहले कुछ वोटों से मुझे हार मिली थी, लेकिन मैने क्षेत्र की जनता का साथ नहीं छोड़ा और सतत उनसे संपर्क में रहा। उसी कारण पार्टी ने मुझ पर फिर भरोसा जताया है। भारतीय जनता पार्टी और मेरा काम हमेशा क्षेत्र का विकास करना रहा है, मैने उसके लिए कई प्रयास भी किए और काम भी करवाए। लेकिन मौजूदा विधायक जीतू पटवारी सिर्फ नारियल फोड़ने के लिए आए, पिछले कई सालों से क्षेत्र का विकास रूका हुआ है।
शनिवार को राऊ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा ने बिचौली मर्दाना और बायपास से लगी कालोनियों में जोरदार जनसंपर्क किया। जहां उनका एतिहासिक स्वागत हुआ। क्षेत्र की जनता ने भी उन्हें हाथों हाथ लिया और उन्हें अपनी समस्याएं बताई। मधु वर्मा ने कहा कि मैं कम बोलता हूं और काम ज्यादा करता हूं। यह मेरी शैली है, जो लोग मुझे जानते है वे मेरी कार्यशैली भी अच्छी तरह समझते है। क्षेत्र में परिवर्तन की लहर चल रही है, मौजूद विधायक जीतने के बाद भी कई क्षेत्रों में नहीं पहुंचे, जबकि मैं हारने के बाद भी हर क्षेत्र में घूमा और लोगों की समस्याओं को दूर कराया। क्षेत्र का विकास रूका हुआ है और मतदाता विकास कार्यों का इंतजार कर रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जो प्रदेश के लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा करने के कार्य किए है, इससे लोग काफी खुश है। विधायक पटवारी एक दिन भी नगर निगम नहीं गए, एक चिट्ठी लिखते है और नारियल फोड़ने आ जाते है। क्षेत्र में न तो कोई स्कूल खुलवाया और न ही कोई कालेज। खंडवा रोड पर पीजी कालेज की परमिशन भी मैने दिलवाई। क्षेत्र में सालों से पीने के पानी की समस्या है। यहां नशेडियों का आतंक है, लेकिन पटवारी आज तक लोगों के बीच में नहीं पहुंचे।

शनिवार को सुबह बिचौली मर्दाना गांव से शुरू हुआ जनसंपर्क
शनिवार को सुबह 8 बजे से भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा का जनसंपर्क बिचौली मर्दाना से शुरू हुआ। जहां पूरे गांव में उनका जोरदार स्वागत हुआ और महिलाओं ने उनकी आरती ऊतारी। लोगों ने क्षेत्र में कोई विकास नहीं होने की बात कहीं तो मधु भैया ने फिर दोहराया कि मौका दो और फिर विकास देखों। इसके बाद बायपास क्षेत्र की कालोनियां संपत हिल्स, संघवी रेजीडेंसी, पर्ल गैलैक्सी, कासमास सिटी, श्री श्याम हाइट, पर्ल हाइट, श्री जी हाइट, आनंद हेरिटेज में दोपहर तक अपना जनसंपर्क किया। शाम के सत्र में ऊं साई विहार 2, वास्तु रामेश्वर सिटी, हरनावरली बिचौली हप्सी, बिचौली हप्सी गांव, शांति विहार, गोकुल नगर, मानवता नगर, सर्वसपन्न नगर, प्रकृति कालोनी, भूरी टेकरी में रात तक जनसंपर्क किया। जहां हर जगह मधु भैया को लोगों ने हाथों हाथ लिया और जोरदार स्वागत किया। रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

गैंग 4141 के सरगना संजू सारंग ने अपने साथियों से तिलवारा में चलवाई थी गोली

  👉 गैंग के सरगना संजू सारंग सहित गैंग के 05 साथी...

1971 युद्ध के वीर योद्धा विंग कमांडर एमबी ओझा का निधन, विधायक पुरन्दर मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर रायपुर निवासी, 1971 के युद्ध के नायकों में शामिल, विंग कमांडर...

3 जनवरी को आएगी छत्तीसगढ़ी मूवी संगी रे लौट के आजा

आज तुलसी विवाह के दिन एक वहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ी फिल्म जिस फिल्म का...