इंदौर मध्य प्रदेश
आरोपी इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थ (गांजा) व प्रतिबंधित दवा कोरेक्स सिरप की करता था तस्करी ।
आरोपी के कब्जे से कुल 15.3 किलो (गांजा ) क़ीमती करीब 1 लाख 53 हजार रु.,55 शीशी प्रतिबंधित दवा कोरेक्स सिरप व एक बिना नंबर की सफ़ेद रंग की एक्टिवा जप्त।
आरोपी इन्दौर शहर मैं युवाओं एवं आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को गांजा की सप्लाई करते थे ।
इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के तारतमय में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।
इसी अनुक्रम में क्राइम ब्रांच टीम व मल्हारगंज थाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति गांजा व कोरेक्स की तस्करी करता मिला । जिस पर क्राईम ब्रांच व थाना मल्हारगंज की संयुक्त कार्यवाही में आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा जिसने पूछताछ में अपना नाम 1. आकाश कौशल उम्र 25 साल नि. लक्ष्मण पूरा लक्ष्मीपुरी कॉलोनी के पास इंदौर का बताया ।
मौके पर आरोपी की तलाशी लेते उसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजाकुल 15.3 किलो (गांजा ) क़ीमती करीब 1 लाख 53 हजार रु., व प्रतिबंधित दवा कोरेक्स सिरप की 55 शीशी एवं एक बिना नंबर की एक्टिवा गाड़ी जप्त की गयी, आरोपी के विरूद्ध थाना मल्हारगंज पर अपराध धारा 8/20,21 एन.डी.पी.एस. एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
आरोपी अवैध मादक पदार्थ (गांजा) व कोरेक्स सिरप की सप्लाई कर शहर की युवा पीढ़ी को नशे की लत लगाते एवं आदतन आरोपियों के बीच अपना नेटवर्क फैलाकर काम करते थे।
रिपोर्ट-अनिल भंडारी
Leave a comment