कासगंज-अपर पुलिस महानिदेशक आगरा, जोन आगरा श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से समाज में महिलाओं बालिकाओ व युवतियो की सुरक्षा तथा,
सम्मान एवं वैचारिक व्यावहारिक परिवर्तन के सम्बन्ध में आगरा जोन स्तर पर संचालित अभियान ‘ऑपरेशन जागृति’ फेज-2 संचालित किया जहा रहा है,
जिसमें आज दिनांक 30.06.2024 को पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में,
मिशन जागृति टीमों द्वारा थाना कासगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भैसोरा बुजुर्ग, थाना सोरों ग्राम बरौदा व कैन्डी, थाना ढोलना ग्राम छावनी, थाना सहावर ग्राम ग्राम बोंदर व सादिकपुर, थाना अमांपुर ग्राम बीनपुर कंला, थाना पटियाली ग्राम ककराला, थाना सिढपुरा ग्राम भुजपुरा, महिला थाना ग्राम नूसरतपुर, थाना सिकन्दरपुर वैश्य ग्राम हिम्मत नगर बझेरा, थाना सुन्नगढी ग्राम रिखौली, थाना गंजडुण्डवारा ग्राम बहोटा व नूरपुर क्षेत्रान्तर्गत अभियान जागृति फेज-2 के कार्यक्रम आयोजित किये गये है,
ऑपरेशन जागृति फेज-2 का मुख्य उद्देश्य- 1. महिलाओ की सुरक्षा हेतु बनाये गये,
कानूनो के दुरूपयोग व झूठे मुकदमो से बचना, 2- लव रिलेशनशीप के प्रति परिवारी किषोर व किषोरियो को सचेत व जागरूक करना साथ ही घर से पलायन के उपरान्त के परिणामो के प्रति समझाना, के प्रति सतर्कता नही बरतने पर भविष्य में,
होने वाली परेशनियो के निदान कानूनी सहायता वैचारिक व्यवहारिक परामर्श एवं रेफरल सुविधा तथा सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाईनो के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया है,
साथ ही अभियान के दो अन्य बिन्दु महिलाओ के प्रति हिंसा तथा साइबर हिंसा व साइबर अपराध को पहचानने व उनसे बचाव तथा कानूनी सहायता के बारे में भी अवगत कराया गया,
उपरोक्त संचालित अभियान ऑपरेशन जागृति में ग्रामो में महिलाऐ, युवक युवतिया एवं अभिभावक उत्साह के साथ प्रतिभाग कर रहे है,
जिन्हे सभी ग्रामो में पुलिस टीम, युनिसेफ एवं जिला स्तरीय विभागो के अधिकारी कर्मचारियो द्वारा ग्रामो में चौपाल लगाकर एवं रैलिया आयोजित कर उपरोक्त उद्देश्यो का विस्तार से,
प्रचार प्रसारित कर बेहतर तरीके से समझाते हुऐ जागरूक किया गया है, ताकि महिलाओ बालिकाओ, युवक युवतियो में,
वैचारिक व्यावहारिक परिवर्तन लाया जा सके एवं उनके प्रति हो रहे अपराधो से उन्हे बचाया जा सके पीड़ित महिलाओं,
युवतियो को काउंसलिंग व रेफरल सुविधा उपलब्ध कराना एवं पोक्सों अधि0 के प्रावधानो तथा,
महिला सम्बन्धी अपराधो से सम्बन्धित कानूनी सहायता उपलब्ध कराये जाने के प्रति जागरूक किया गया तथा इससे युवक युवतियो के दैनिक व्यवहारिक जीवन में,
हो रही छति के सम्बन्ध में अवगत कराया गया है। झूठे मुकदमे पंजीकृत कराने पर होने वाली परेषानी के बारे में भी विस्तार से समझाया गया तथा,
विशेषकर महिलाओ की सुरक्षा हेतु बनाये गये कानून के दुरुपयोग एवं यौन शोषण को पहचानने तथा बिना डरे रिपोर्ट करने हेतु जागृत किया गया है,
साथ ही महिला सुरक्षा से सम्बन्धित संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों- 112, 1076, 1090, 1930, 1098, 102, 108 आदि के बारे में जानकारी व सरकार द्वारा चलायी जा रही,
विभिन्न योजनाओं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बेटी बचाओं बेटी बढ़ाओं,मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना,
निराश्रित महिला पेंशन योजना, वरिष्ठ नागरिको के लिये चलायी जा रही योजनाओ आदि के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया है,
इस दौरान पुलिस, ब्लॉक स्तरीय, आषा, स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग एवं यूनिसेफ से सम्बन्धित टीमे मौजूद रही,जिनके द्वारा भी सम्बोधित करते हुऐ उपरोक्त समस्त जानकारी दी गयी है
रिपोर्ट-अंकित गुप्ता
Leave a comment