कटनी मध्य प्रदेश
नर्मदा विकास संभाग क्रमांक 4 द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ढीमरखेड़ा को पत्र जारी करते हुए अति दृष्टि एवं बाढ संभावित क्षेत्रों का अलर्ट जारी किया है जिसमें बताया गया कि जबलपुर सिहोरा मझौली एवं कटनी क्षेत्र मैं आती दृष्टि के कारण दाएं तट मुख्य नहर में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है इसके अतिरिक्त दाएं तट मुख्य नहर किलोमीटर 30.00 पर गौर नदी के बाढ़ का पानी मुख्य नहर के बैक को तोड़कर नहर में प्रविष्ट हो गया है इससे बाढ़ की स्थिति और भी बढ़ गई है नर्मदा घाटी विकास विभाग द्वारा इस अति दृष्टि के कारण नहर में बढे हुए पानी को मुख नहर के किलोमीटर 83.500 पर स्थित स्केप चैनल द्वारा हिरण नदी में प्रवाहित किया जा रहा है तथा किलोमीटर 98.00 पर भी स्थित स्केप चैनल द्वारा कटकरी नाला में प्रभावित किया जा रहा है क्योंकि गौर नदी के बाढ़ का पानी भी मुख्य नहर में प्रविष्ट हो गया है उसे भी उक्त दोनों स्केप चैनलों के द्वारा नदी एवं नालों में निकल जाएगा जिसके कारण आज उमरिया पान टोला बड़ौदा पकरिया पड़रिया खुर्द देवरी मंगेला एवं बिछिया गांव मैं एवं आसपास के ग्रामों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना है तथा आवा गवन भी बाधित हो सकता है इसके बाद उक्त क्षेत्र के संबंधित थाना प्रभारी एवं जिम्मेदारों को अलर्ट जारी किया गया
सौरभ गर्ग ब्यूरो कटनी
Leave a comment