अप्रैल माह से नवीन भवन में होगा संचालित
चंदेरी – चंदेरी का उप डाकघर जो ब्रिटिश काल से अपने निजी भवन में संचालित हो रहा था निजी भवन की जर्जर हालत के चलते उसे कुछ वर्षों पूर्व सदर बाजार में ही एक निजी भवन में किराए से संचालित किया जाने लगा था जहां उपभोक्ताओं को होने वाली आवागमन की समस्या,स्थान की संकीर्णता के चलते बीच बाजार में उत्पन्न होने वाली समस्याओं से आए दिन वाद विवाद की स्थिति निर्मित होना आम हो गया था इन सब परेशानियों के मद्देनजर चंदेरी वासियों द्वारा सदर बाजार स्थित पोस्ट ऑफिस को अन्य खुले स्थान पर स्थानांतरित किए जाने की मांग पिछले दो वर्षों से की जा रही थी इस संबंध में डाक अधीक्षक गुना एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को पत्राचार भी किए थे इसके पश्चात अधीक्षक पोस्ट ऑफिस गुना संभाग द्वारा विधिवत विज्ञप्ति जारी कर उप डाकघर को अन्य जगह स्थानांतरण करने के लिए उपयुक्त जगह की तलाश की गई थी जिसमें नया बस स्टैंड स्टेट बैंक के पास एक निजी भवन और खुली जगह में स्थान का चयन किया गया आगामी कुछ दिनों पश्चात उप डाकघर चंदेरी को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है इस नवीन स्थल पर उपडाकघर के स्थानांतरण की प्रक्रिया चल रही है वर्तमान में चिन्हित भवन पर रंग रोगन एवं डाकघर साजसज्जा का कार्य प्रारंभ है जो जानकारी स्थानीय उपडाकघर द्वारा प्रदान की गई है उसके अनुसार मार्च माह के अंत तक या फिर अप्रैल माह के प्रारंभ तक उप डाकघर सदर बाजार चंदेरी से नया बस स्टैंड चंदेरी स्थानांतरित हो जाएगा।
ज्ञातव्य हो कि गुना शिवपुरी अशोकनगर सांसद एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से चंदेरी के उप डाकघर को मुख्य डाक घर में परिवर्तित करने तथा इसके नवीन भवन निर्माण की स्वीकृति हेतु मांग की जा चुकी है क्योंकि श्री सिंधिया क्षेत्रीय सांसद होकर पोस्ट एवं टेलीग्राफ विभाग के केंद्रीय मंत्री भी हैं तब उनसे पूरी उम्मीद है कि सिंधिया चंदेरी के उप डाकघर को जो अपनी नवीन स्थल पर स्थानांतरित हो रहा है उसको मुख्य डाकघर में परिवर्तित किए जाने तथा निजी नवीन भवन बनाए जाने हेतु स्वीकृति आदेश अवश्य पारित करायेंगे।
इनका कहना है।
चंदेरी केउप डाकघर को सदर बाजार से नया बस स्टैंड स्थित नवीन स्थल भवन में स्थानांतरण की प्रक्रिया चल रही है शीघ्र नवीन भवन में उप डाकघर चंदेरी संचालित होने लगेगा ।
ओ पी चतुर्वेदी
अधीक्षक पोस्ट ऑफिस गुना संभाग गुना।
पुलिसवाला न्यूज़ चंदेरी
पत्रकार सैयद आबिद हाशमी
मोबाइल नंबर 9300445613
Leave a comment