जिला सीधी
———
विधानसभा निर्वाचन 2023 के अन्तर्गत आगामी 3 दिसंबर को मतगणना की जायेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी साकेत मालवीय ने ईटीपीबीएस से जारी किये गये पोस्टल बैलेट गणना के लिए सेवानिर्वाचकों से प्राप्त डाकमतों की कोर स्केनिंग के लिए सुपरवाइजर व सहायक नियुक्त किये हैं। उन्हें दिनांक 27.11.2023 को प्रातः 11 बजे से ई दक्ष केन्द्र जनपद पंचायत सीधी में ईटीपीबीएमएस डेमो पोर्टल में प्री काउंटिंग की टेस्टिंग व ट्रेनिंग प्रदान किया गया। जिसमें सहायक रिटर्निंग आफिसर (ईटीपीबीएमएस) विधानसभा क्षेत्र 76-चुरहट, 77-सीधी, 78-सिहावल एवं 82-धौहनी उपस्थित रहे। सभी विधानसभा में यूआर कोड स्कैनिंग हेतु नियुक्त काउंटिंग सुपरवाईजर व काउंटिंग सहायक को हैण्ड आन प्रशिक्षण पंकज पाण्डेय नोडल ईटीपीबीएमएस द्वारा प्रदान किया गया।
रिपोर्ट- सोनू गुप्ता
Leave a comment