इंदौर मध्य प्रदेश
महिला बाल विकास विभाग इंदौर के कार्यालय वन स्टॉप सेंटर (सखी) में प्रशासक के पद पर पदस्थ डॉ वंचना सिंह परिहार ने 28 से 30 अप्रैल 2023 के मध्य लखनऊ में आयोजित इंडियन सोशियोलॉजिकल सोसायटी के मिड टर्म इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में जिसका विषय सोशियोलॉजी ऑफ एंड इन रीजन पेडागौजी,प्रैक्टिस एंड पोसिबिलिटी की आरसी – 2, फैमिली, मैरिज एंड किनशिप में अपने शोध पत्र का वाचन किया शोधपत्र का विषय महिलाओं के प्रति होने वाली घरेलू हिंसा,प्रकृति,कारण और निवारण था। आरसी 2 की इस प्लेनरी का आयोजन देश और मध्यप्रदेश के वरिष्ठ समाजशास्त्री और प्रोफेसर डॉ महेश शुक्ला की अध्यक्षता में हुआ। इस शोध पत्र में डॉ वंचना के द्वारा परिवार और समाज में महिलाओ के साथ होने वाली घरेलू हिंसा की दर, उम्र,शैक्षणिक योग्यता, आर्थिक स्थिति, आदि पर प्रकाश डालते हुए , घरेलु हिंसा के प्रमुख कारणों को रेखांकित करने का प्रयास किया है,, साथ ही कानून और विभिन्न सहायता के पश्चात भी घरेलू हिंसा में रोज होने वाली वृद्धि को भी समझाया गया है, साथ ही कैसे घरेलू हिंसा को कम किया जा सकता है,, इस बारे में सुझाव भी प्रस्तुत किए हैं।
उल्लेखनीय है कि अभी 12 से 14 मई 2023 को काठमांडू में आयोजित होने वाली साउथ एशियन कांफ्रेंस के में भी डॉ वंचना का शोध पत्र प्रस्तुतिकरण हेतु चयनित हो गया है।
डॉ वंचना की इस उपलब्धि के लिए उनके विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों, उनके मार्गदर्शक प्रोफेसर एवम विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र , डॉ रचना श्रीवास्तव एवम माता,पिता एवम जीवनसाथी सभी परिवार और मित्रो ने शुभकामनाए प्रेषित की हैं।
रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment