जबलपुर
मनोज जायसवाल जो कि रेलवे में ही पदस्थ है उनका मोबाइल सितंबर 2023 को गुम हो गया था जो कि श्रीमती शशि धुर्वे रेलवे टी आई के मार्गदर्शन में एएसआई सुशील की कड़ी मेहनत और सूझबूझ से श्री जायसवाल जी का मोबाइल सागर जिले के एक छोटे से गांव में जिसका नाम डोभी है किसी महिला के हाथ में मिला। जो कि श्रीमती शशि धुर्वे द्वारा जायसवाल जी को आज वापस प्रदान किया गया। जायसवाल जी ने रेलवे पुलिस का बहुत-बहुत आभार और धन्यवाद प्रकट किया।
रिपोर्ट – अशोक कोरी, जबलपुर
Leave a comment