इंदौर मध्य प्रदेश
इंदौर पुलिस द्वारा साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में दिनांक 06.10.23 को अति. पुलिस उपायुक्त क्राइम इंदौर ने पुलिस टीम के साथ Zehntech Technology private. Ltd. इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पलेक्स इंदौर में पहुंचकर, वहां के एम्पलाईज को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया।
सायबर अवेयरनेस के तहत सॉफ्टवेयर कंपनी Zehntech Technology private. Ltd. में आयोजित कार्यक्रम में एडीशनल डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने, अपनी 168 वीं कार्यशाला मे उक्त सॉफ्टवेयर कंपनी के करीब 200 एम्प्लॉयीज को वर्तमान समय के साइबर अपराधों के प्रकारों और इनसे बचने के तरीकों को बताते हुए, उन्हें पुलिस के पास आने वाली साइबर अपराधों की शिकायतों की केस स्टडी के आधार पर, विभिन्न प्रकार के साइबर फ्रॉड, फाइनेंशियल फ्रॉड और सोशल मीडिया से संबंधित अपराधों की जानकारी दी।
उन्होंने सभी से कहा कि आप सभी तो इस नई तकनीकी दुनिया में ही दिन रात काम करते हैं, तो आप लोगों का जागरूक रहना अत्यंत आवश्यक है तभी आप दूसरों को भी इन खतरों से बचा पाएंगे।
इस अवसर पर कंपनी के अधिकारी गण भी उपस्थित रहे, जिन्होनें भी साइबर सुरक्षा संबंधी बारिकियों को जाना और इंदौर पुलिस की इस मुहिम की सराहना करी।
रिपोर्ट- अनिल भंडारी
Leave a comment