नई दिल्ली
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का आगाज 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द ओवल मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय टीम दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियन के फाइनल में उतरेगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया पहली बार ये जंग लड़ेगी
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की नई जर्सी का लुक वायरल हो गया है। हाल ही में कंगारू टीम के खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने ऑफिशियल ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर टीम की नई जर्सी का लुक शेयर किया है।
दरअसल, विश्व टेस्ट चैंपियनशन के फाइनल के लिए भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। दोनों टीमों ने अपनी-अपनी नई जर्सी का लुक शेयर किया है, जिसकी तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया उस्मान ख्वाजा ने कंगारू टीम की जर्सी का अनावरण किया है, जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”झूठ नहीं बोलूंगा, ये स्वेटर मजेदार है।”
इस नए जर्सी के साथ कंगारू टीम द ओवल मैदान पर उतरेगी और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उतरेगी। बता दें कि भारतीय टीम को अपने प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने के चलते WTC Final में मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है, जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम
Leave a comment