August 9, 2024 7:36 AM by Sanjeet Kumar
Share This
हाइलाइट्स
80 फीसदी आय जंगल से करते हैं अर्जित
वनों पर निर्भर आदिवासी की इकोनॉमी
पेड़ कटा तो आदिवासी की जेब पर असर
रिपोर्ट: रजत वाजपेयी
Vishwa Adivasi Diwas 2024: विश्व में अपनी अलग ही पहचान रखने वाले आदिवासी अब मॉर्डन होने लगे हैं। इस समुदाय की पीढ़ियां अब रोजगार से जुड़ने लगी हैं। वहीं एक बड़ा तबका आज भी अपना जीवन यापन करने के लिए मूलभूत जरूरतों और सुविधाओं को तरस रहा है।
वह मुख्य धारा से आज भी कटे हुए हैं। हालत यह है कि आदिवासी (Vishwa Adivasi Diwas 2024) गांवों की निर्भरता आज भी वन पर ही टिकी हुई है। उनके गांवों की 80 फीसदी निर्भरता केवल और केवल वन पर ही टिकी हुई है। वही वन में जब भी एक पेड़ कटता है तो यह आदिवासी के लिए बड़ी क्षति होती है। यह हर दिन एक पेड़ के कटने के साथ ही गरीब हो जाता है।”
पुलिस वाला न्यूज़ बस्तर संभाग रिपोर्टरजीडी
Leave a comment