लोकेशन बिरसिंहपुर पाली
उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पाली में कैश डिपॉजिट मशीन हुई ढप्प। आमजनों को इस परेशानियों से हो रही बहुत दिक्कत। ये हमेशा देखा जाता है की हमेशा यह मशीन बंद हो जाती है। किसी को अगर अर्जेंट नगद राशि जमा करना हो या कही भेजना हो तो इस मशीन की वजह से पैसा जमा नहीं हो पाता है एसबीआई बैंक पाली की लापरवाही सामने नजर आ रही है। अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ता है। अब देखना यह है की कब मशीन सही होगी। या ऐसे की आमजन परेशान रहेंगे।
संवाददाता इनायत अहमद जिला क्राइम ब्यूरो उमरिया
Leave a comment