सरवाड़/अजमेंर
नियमत अध्यास के लिए RAF बटालियन ने मंगलवार को सरवाड़ थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गोदारा के साथ सरवाड़ शहर का फ्लैग मार्च करवा कर शांति व सौहार्द का संदेश दिया वहीं जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट के अनुसार पर थानों क्षेत्रों में समुदायक दृष्टि से संवेदनशील जगह पर विशेष व्यक्तियों की सुरक्षा बलवाइयों की सूची तैयार की जाए ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कोई प्रकृति आपदा व सामुदायिक तनाव दंगा की स्थिति निर्मित होने पर अधिक कारगर ढंग से उस पर निर्णय लिया जा सके व वही सरवाड़ शहर में RAF बटालियन सहायक विनोद मीणा ने बताया कि नियुक्त स्थान पर तत्काल पहुंचने में सुविधा हो रैबिट इलेक्शन पोस्ट ग्रामीण क्षेत्रों का भी अध्ययन करेगी दूत कार्य बल द्वारा किए जाने वाली एक अध्ययन है जो नियमित अंतराल के बाद किया जाता है इस अध्ययन के दौरान विभिन्न कस्बों शहरों क्षेत्रों में फ्लैग मार्च की किया जाता है व राजनीतिक दलों समाजसेवी संगठनों की भी जानकारी प्राप्त की जाती है वही सरवाड़ शहर में रैपिड एक्शन फोर्स सरवाड़ थाना प्रभारी सुरेंद्र गोदारा व थाने के पुलिस जवानों के साथ यह फ्लेक्स मार्च पुलिस थाने से शुरू होकर चमन चौराहा बस स्टैंड रेगर मोहल्ला, खिरिया गेट , देशवाली मोहल्ला,किले का चौक सापला गेट, दरगाह बाजार नाथ मोहल्ला होते हुए बस स्टैंड पर समाप्त हुआ जिसमें फ्लैग मार्च के दौरान थाना प्रभारी सुरेंद्र गोदारा , Asi रामधन, कांस्टेबल राज किरण ,श्याम बाबू ,कमलेश ,नारायण मीणा, शहीद पुलिस के जवान मौजूद रहे
रिपोट: शिवशकर वैष्णव
Leave a comment