Policewala
Home Policewala P&P Infotech कंपनी के एम्प्लॉयीज भी बने, इंदौर पुलिस की साइबर पाठशाला के स्टूडेंट्स
Policewala

P&P Infotech कंपनी के एम्प्लॉयीज भी बने, इंदौर पुलिस की साइबर पाठशाला के स्टूडेंट्स

इंदौर मध्य प्रदेश
साइबर फ्रॉड की शिकायतों पर पुलिस की कार्यप्रणाली एवं साइबर अपराधों से बचाव हेतु ध्यान रखने वाली बातों से हुए रूबरू।
इंदौर पुलिस द्वारा साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में दिनांक 01.05.24 को, P&P Infotech सॉफ्टवेयर कंपनी के  एम्प्लॉयीज को अति. पुलिस उपायुक्त क्राइम इंदौर और टीम ने साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया।
सायबर अवेयरनेस के तहत रीगल चौराहा स्थित पुलिस कार्यालय के सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में P&P Infotech सॉफ्टवेयर कंपनी के करीब 100 एम्प्लॉयीज व एडमिनिस्ट्रेशन स्टाफ को एडीशनल डीसीपी क्राइम  राजेश दंडोतिया ने, 221 वीं कार्यशाला में वर्तमान समय के विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों और इनसे बचने के तरीकों को बताया। साथ ही उन्हें पुलिस के पास आने वाली साइबर अपराधों की शिकायतों की केस स्टडी के आधार पर विभिन्न प्रकार के साइबर फ्रॉड, फायनेंशियल फ्रॉड, सोशल मीडिया फ्रॉड आदि की जानकारी देते हुए,  पुलिस इनकी शिकायतों पर किस प्रकार कार्यवाही करती है और साइबर अपराधों से बचने के लिए किन बातों का ध्यान रखें आदि के संबंध में, प्रैक्टिकली समझाया गया।
     उन्होंने सभी से कहा कि आप सभी तो इस नई तकनीकी दुनिया से रोज परिचित होकर और आगे ले जाने वाले हैं। आने वाले समय में और नई-नई तकनीके देखने को मिलेगी, तो हमें और नई चुनौतियां भी मिलेगी और उसका सामना हम जब ही कर सकते हैं जब हम सतर्क और जागरूक होंगे।
अतः आप लोगों का जागरूक रहना अत्यंत आवश्यक है तब ही आप दूसरों को भी इन खतरों से बचा पाएंगे।
इस दौरान इण्डियन साइबर क्राइम कॉरोडिनेशन सेंटर (MHA) नई दिल्ली के साइबर अवेयरनेस वॉलेंटियर अभिनय शर्मा ने भी सभी को विभिन्न साइबर क्राइम की बारीकियों को प्रैक्टिकली समझाया।
सभी ने इंदौर पुलिस की इस अभियान की जमकर तारीफ करी और साइबर अपराधों से लोगों को बचाने की इस मुहिम को, स्वयं जागरूक रहकर तथा औरों को भी जागरूक करके, आगे ले जाएंगे यह संकल्प लिया।
👉 इंदौर पुलिस द्वारा साइबर अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक करने के इस अभियान के तहत, यदि कोई स्कूल/कॉलेज, संस्थान, इकाई, कॉलोनी आदि में भी साइबर अवेयरनेस की कार्यशाला आयोजित करना चाहता है या कोई जानकारी चाहता है तो वह इंदौर पुलिस के नंबर 7049108197 पर संपर्क कर सकता है।
रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

1971 युद्ध के वीर योद्धा विंग कमांडर एमबी ओझा का निधन, विधायक पुरन्दर मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर रायपुर निवासी, 1971 के युद्ध के नायकों में शामिल, विंग कमांडर...

3 जनवरी को आएगी छत्तीसगढ़ी मूवी संगी रे लौट के आजा

आज तुलसी विवाह के दिन एक वहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ी फिल्म जिस फिल्म का...

सिग्नल तोड़ने पर SP की गाड़ी का कटा चालान

बिलासपुर कहते हैं कानून सभी के लिए एक है, आज बिलासपुर पुलिस...

नाबालिग बालक के साथ बलात्कार के आरोपी को उसके शेष जीवन काल की सज़ा से किया गया दंडित

चंदेरी अपर सत्र न्यायालय में आज दिनांक 09-11- 2024 को विशेष न्यायाधीश...