परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा अपनी सगाई को लेकर चर्चा में बने हुए है। दिल्ली के कपूरथला में हुई दोनों की इंगेजमेंट में कई अभिनेताओं और राजनेताओं ने शिरकत की
अब परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें घराती और बारातियों के बीच मुकाबला देखने को मिल रहा है। इस दौरान परिणीति ने ससुराल और मायके वालों, दोनों की हौसला अफजाई की, लेकिन झुकाव घरवालों की तरफ थोड़ा ज्यादा देखने को मिला।
दरअसल, परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्ढा के बारे में बताते हुए कहा कि उनकी फ्रेंड्स कहती थीं कि “तू कोई ढंग का लड़का ढूंढ ले यार।” इसके बाद उन्होंने पास में खड़े राघव की ओर इशारा करते हुए चोपड़ा परिवार से उनकी रजामंदी पूछी। इस पर चोपड़ा फैमिली ने हामी भरते हुए जोर से चिल्लाया।
इतने सुनते ही परिणीति का मायका प्यार जाग उठा और उन्होंने चोपड़ा फैमिली को उकसाते हुए कहा, “ऐ चोपड़ा, चड्ढा तुमसे ज्यादा तेज चिल्ला रहे हैं।” उनके इशारे पर चोपड़ा फैमिली ने पूरी जान लगाकर हूटिंग की। यहां देखें परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई का ये मजेदार वीडियो.
Leave a comment