Policewala
Home Policewala NCVBDC भारत सरकार नई दिल्ली से आये टीम के द्वारा जिला बस्तर में मलेरिया नियंत्रण हेतु किये जा रहे गतिविधियों का मोनिटरिंग
Policewala

NCVBDC भारत सरकार नई दिल्ली से आये टीम के द्वारा जिला बस्तर में मलेरिया नियंत्रण हेतु किये जा रहे गतिविधियों का मोनिटरिंग

प्रेस विज्ञप्त

NCVBDC भारत सरकार नई दिल्ली से आये टीम के द्वारा जिला बस्तर में मलेरिया नियंत्रण हेतु किये जा रहे गतिविधियों का मोनिटरिंग
दिनांक 09 सितंबर से 10 सितंबर-2024 तक NCVBDC नई दिल्ली के टीम द्वारा विकासखंड बस्तरनार, लोहंडीगुड़ा, बकावंड एवं मेडिकल कालेज का भ्रमण किया गया साथ ही टीम के द्वारा निनमलिखित सुझाव दिया गया-


● मलेरिया के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु ग्राम स्तर से समुदाय में ब्यापक प्रचार प्रसार किया जावे।
● अति संवेदनशील/पहुँचविहीन क्षेत्रों में जांच, उपचार की सुविधा मुहैया कराई जावे!
● गंभीर मलेरिया प्रकरणों को समय पर चिनांकित कर प्राथमिक केंद्र स्तर से शासकीय मेडिकल कालेज रिफर किया जावे।
●मलेरिया जांच,उपचार, रेफरल को सुदृकरण हेतु सिरहा, गुनिया, मितानिनों को संवेदीकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।
● मच्छरदानी उपयोग हेतु मितानिनों द्वारा साम को सिटी बजाकर, मसाल रैली निकालकर सत प्रतिशत उपयोग हेतु जागरूकता किया जावे।
● निजी अस्पताल/क्लीनिक/ privat लैब को मलेरिया जांच एवं उपचार संबंधी प्रशिक्षण एवं दैनिक रिपोर्टिंग किए जावे।
उपरोक्त निर्देश दिया गया। ।अंत मे दिल्ली से आये अधिकारी डॉ पी जे भुईया , अतरिक्त निर्देशक/विभागध्यक्ष मलेरिया, डॉ संदीप जगडंडे क्षेत्रीय निदेशक RLTR, रायपुर, डॉ अभिजीत भट्टाचार्य एम्स रायपुर, डॉ महिमा चौधरी, राष्ट्रीय सलाहकार दिल्ली, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा भेंट देकर समापन किया गया राज्य से डॉ जितेंद्र राज्य कार्यक्रम अधिकारी, जिले स्तर से डॉ संजय बसाक मुख चिकित्सा अधिकारी, डॉ सी मैत्री जिला मलेरिया अधिकारी, डॉ ठाकुर,IDSP, एवं जिले /विकासखंड स्तर के टीम उनके साथ भ्रमण किया गया।

पुलिस वाला न्यूज़ बस्तर संभाग रिपोर्टर

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...