रायपुर छत्तीसगढ़
जिसमें स्वस्थ कैसे रहे इसकी सलाह दी गई । खान पान में फल और अधिक मात्रा में पानी पीने के लिए कहा गया। महावारी के समय होने समस्याओं से निपटने के लिए उपाय और साफ सुथरा पर्यावरण रखने के लिए सबको जागरूक किया गया।
इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में डॉ. गोपा शर्मा जी उपस्थित रही। जिनके मध्यमन से यह जानकारी सबको दी गई। पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण कर और अधिक वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में पौधे उपहार के रूप में भेंट किया गया। तथा सभी महिलाओ को फल और सेनेटरी पैड वितरण किया गया। जिसमें करीब 50 महिलाए लाभान्वित हुई।
कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष नैना श्रीवास्तव, सचिव अमृता दिक्षित, उपसचिव पवन अग्रवाल और विशेष कार्यकारिणी सदस्य मिनल मते जी, कविता हेमने जी, और निकेत अग्रवाल जी उपस्थित रहे। जिनके सहयोग से सभी महिलाओ के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया।
जिससे वे सभी स्वस्थ रहे अपने अपने अधिकारों को समझे और खुशहाल रहे। साथ ही सभी को सेनेटरी पैड और फल वितरण किया गया
रिपोर्ट मयंक श्रीवास्तव
रायपुर छत्तीसगढ़
Leave a comment