Policewala
Home स्पोर्ट्स Mumbai Indians के तेज गेंदबाज का हुआ बुरा हाल, सीजन के बीच बेल्जियम जाकर कराया उपचार
स्पोर्ट्स

Mumbai Indians के तेज गेंदबाज का हुआ बुरा हाल, सीजन के बीच बेल्जियम जाकर कराया उपचार

नई दिल्‍ली,

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने इस महीने की शुरुआत में दाएं हाथ की कोहनी का छोटा ऑपरेशन कराया है। द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार इस प्रक्रिया का आर्चर के एशेज सीरीज में चयन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

आर्चर चार मैच बाहर बैठने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग में एक्‍शन में लौटे। मुंबई इंडियंस के हेड कोच मार्क बाउचर ने 8 अप्रैल को कहा था कि 28 साल के इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाज आर्चर को हल्‍का दर्द महसूस हो रहा है। द टेलीग्राफ ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि आर्चर सर्जरी के लिए बेल्जियम गए थे।

जोफ्रा आर्चर ने इस सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए दो मैच खेले और दो विकेट लिए। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मंगलवार को हुए मुकाबले में आर्चर को आराम दिया गया था, लेकिन राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ उनकी वापसी की उम्‍मीद है।

2019 एशेज सीरीज में इंग्‍लैंड के लिए 22 विकेट लेने वाले आर्चर ने कोहली और पीठ की चोट के कारण फरवरी 2021 से टेस्‍ट मैच नहीं खेला है। उन्‍होंने 17 महीने बाद जनवरी के अंत में क्रिकेट में वापसी की थी।

ध्‍यान देने वाली बात है कि 25 महीनों में आर्चर पांचवीं बार मेडिकल उपचार से गुजरे हैं। द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक बेल्जियम के सर्जन रोजर वान रीट ने आर्चर की सर्जरी की। ससेक्‍स के हेड कोच पॉल फारबेस ने पिछले महीने कहा था कि जोफ्रा आर्चर एशेज सीरीज से पहले लाल गेंद से क्रिकेट नहीं खेलेंगे। एशेज सीरीज का पहला टेस्‍ट 16 जून से शुरू होगा।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

WTC Final 2023 में इस नए लुक में नजर आएगी ऑस्ट्रेलियाई टीम, Usman Khawaja ने शेयर की तस्वीरें

नई दिल्ली  विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का आगाज 7 जून से भारत...

आंद्रे रसेल नहीं, बल्कि इस स्टार खिलाड़ी को KKR का X-Factor मानते हैं Harbhajan Singh

नई दिल्ली आईपीएल 2023 के लीग स्टेज मुकाबले में आज यानी 20...

तीन मैच में लगातार गोल्डन डक पर आउट हुए जोस बटलर, IPL में दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

नई दिल्ली पंजाब किंग्स के खिलाफ राजस्थान के ओपनर बल्लेबाज जॉस बटलर...