नई दिल्ली,
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एम एस धोनी का नाम हमेशा एक शानदार फिनिसर के रूप में लिया जाएगा। चाहे पहली पारी में विपक्षी टीम के खिलाफ एक मजूबत लक्ष्य खड़ा करना हो या फिर दूसरी पारी में टीम को मैच जीताना हो, दोनों कामों में माही को महारत हासिल है।
आइपीएल 2023 में भी धोनी एक फिनिसर के रूप में बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। अंतिम ओवरों में धोनी के आगे बड़े-बड़े गेंदबाज पानी भरते नजर आते हैं। हांलांकि, आईपीएल में कमेंट्री करते हुए जब हरभजन सिंह से पूछा गया कि एम एस धोनी और रोहित शर्मा के बीच किस बल्लेबाज के आगे उन्हें गेंदबाजी करने में ज्यादा समस्या हुई तो उन्होंने रोहित शर्मा का नाम लिया।
स्टार स्पोर्ट्स ‘क्रिकेट लाइव’ में कमेंट्री करते हुए जब भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह पूछा गया कि उन्हें रोहित शर्मा और एमएस धोनी के बीच किसके खिलाफ गेंदबाजी करना ज्यादा मुश्किल रहता था तो उन्होंने कहा, “रोहित शर्मा, किसी भी दिन, किसी भी समय। गेंदबाजी करने के लिए बहुत मुश्किल बल्लेबाज।”
भज्जी ने आगे कहा, “मैंने महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ ज्यादा गेंदबाजी नहीं की क्योंकि जब तक वह बल्लेबाजी करने आए मेरा स्पेल लगभग खत्म हो चुका था। लेकिन मैंने कितनी भी गेंदबाजी की हो, उसे भी आउट किया हो, खेल के आखिरी तीन ओवरों में वह (एम एस धोनी) बहुत खतरनाक खिलाड़ी था। लेकिन मेरे ज्यादातर ओवर उस समय तक खत्म हो चुके होते थे।”
Leave a comment