Policewala
Home मनोरंजन KKBKKJ में बेटी पलक तिवारी की एक्टिंग देख खुश हुई श्वेता तिवारी, बोली- मुझे उस पर प्राउड है
मनोरंजन

KKBKKJ में बेटी पलक तिवारी की एक्टिंग देख खुश हुई श्वेता तिवारी, बोली- मुझे उस पर प्राउड है

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी ने भी मां की तरह फिल्म इंडस्ट्री में अपना कदम रखा लिया है। पलक ने सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) से डेब्यू किया है। यह फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज हुई। वहीं अब श्वेता ने बेटी की परफॉर्मेंस की तारीफ की है।

श्वेता तिवारी ने ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में पलक तिवारी की परफॉर्मेंस की तारीफ की है। उन्होंने कहा, “मैं उम्मीद करती हूं कि सभी मेरी बेटी को उसके फ्यूचर के लिए शुभकामनाएं देंगे। मैंने बीते दिन उसकी फिल्म थिएटर में देखी थी और मुझे उम्मीद है कि आप भी देखेंगे। मैं उस पर हमेशा गर्व महसूस करती हूं, चाहे वह मूवी करे या कुछ और वह एक प्यारी बच्ची है। जब भी मैं उसे बात करते हुए या बिहेवियर या फिर घर पर रहने के तरीके को देखती हूं, मुझे उस पर प्राउड फील होता है।

वहीं पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा पलक तिवारी ने कहा, ‘मैं न तो ‘स्टार किड’ हूं और न आम इंसान। मुझे बस इतना फायदा मिला है कि लोग मुझे आसानी से पहचान लेते हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि इसकी (मां के अभिनेत्री होने की) वजह से मुझे काफी काम मिलने लगा हो। हालांकि मैं फिर भी खुद को खुशकिस्मत समझती हूं। ‘यह मेरे लिए नया है…लोग मुझे इससे पहले भी पहचानते थे, लेकिन मेरी मां की वजह से।

बता दें, साल 2020 में खबर सामने आई थी कि पलक तिवारी अरबाज खान की फिल्म ‘रोजी: द सैफ्रॉन चैप्टर’ से डेब्यू करने वाली है, लेकिन उस फिल्म पर काम शुरू नहीं हो पाया। पलक ने कहा, ‘जो होता है अच्छे के लिए होता है ‘रोजी’ पर बात नहीं बन पाई, लेकिन उसके बाद मुझे बहुत बड़े कलाकार (सलमान) के साथ काम करने का मौका मिला।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने वेटलिफ्टिंग में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का किया सम्मान

खिलाड़ियों को पदक देकर उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं रायपुर 03 सितंबर...

Jr NTR के बर्थडे पर फैंस ने पार कीं सारी हदें, बकरों की बलि देने के आरोप में नौ गिरफ्तार

नई दिल्ली साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के लिए फैंस में काफी दीवानगी...

Urfi Javed की ड्रेस देख फिर चकराया लोगों का दिमाग, कपड़ें देख कहा- ‘त्कुत्तों ने कपड़ों को फाड़ दिया’

नई दिल्ली इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद हर दिन फैंशन की दुनिया में...