Policewala
Home Policewala “Jagdalpur : छत्‍तीसगढ़ जगदलपुर के कोलावल बालिका आश्रम में अज्ञात बीमारी फैल गई है।
Policewala

“Jagdalpur : छत्‍तीसगढ़ जगदलपुर के कोलावल बालिका आश्रम में अज्ञात बीमारी फैल गई है।

बीमारी से 10 साल की बच्‍ची की मौत हो गई। वहीं 10 बच्चियां अस्‍पताल में भर्ती है। इसकी सूचना के बाद विभाग के अधिकारी भी कोलावल बालिका आश्रम वाले पाथरी गांव पहुंचे।

जानकारी मिली है कि कोलावल बालिका आश्रम (Jagdalpur CG News) में दस साल की बच्‍ची बीमार हो गई थी। जिसका इलाज आयुष केंद्र में चल रहा था, जिसकी मौत हो गई। वहीं 10 बच्चियां बीमार हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। इन सभी का मलेरिया, डेंगू का टेस्‍ट कराया, लेकिन इसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब विभाग के अधिकारी इस मामले को लेकर गंभीर है। डॉक्‍टर इस अज्ञात बीमारी का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं।

अचानक से फैली बीमारी

बता दें कि बस्तर (Bastar News) जिले के बकावंड ब्‍लॉक के कोलावल गांव में बालिका आश्रम (Jagdalpur CG News) है। जहां दो दिन पहले अचानक बीमारी फैल गई। इससे बच्‍चे बीमार हो गए। इस बीमारी से एक बच्‍ची की मौत हो गई, वहीं दस बच्‍चे बीमार हैं। सभी का इलाज आयुष केंद्र में चल रहा है।

सामान्‍य बीमारी समझी, बच्‍ची ने तोड़ा दम

आश्रम (Jagdalpur CG News) में इस बीमारी को सामान्‍य समझा गया। इस पर आयुष केंद्र से इलाज कराकर बच्चियों को वापस लाया गया। इसके बाद रविवार को एक बच्‍ची की ज्यादा तबीयत खराब हो गई, जिसे सीएचसी लाया गया। इससे पहले ही एक बच्ची की मौत हो गई। इस घटना के बाद आश्रम में अफरा-तफरी मच गई।

जगदलपुर अस्‍पताल में चल रहा इलाज

एक बच्‍ची की मौत के बाद आश्रम का स्‍टाफ घबरा गया और सभी बीमार बच्चियों को इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी बकावंड ले जाया गया, जहां से उन्हें 108 की मदद से जगदलपुर (Jagdalpur CG News) अस्पताल रेफर किया गया। जहां सभी का इलाज जारी है।

तेज बुखार और सिर दर्द की समस्या

एसी ट्राइबल गणेश सोरी ने जानकारी दी कि बालिका आश्रम (Jagdalpur CG News) में बच्चियों में दो दिन पहले से ते�

पुलिस वाला न्यूज़ बस्तर संभाग रिपोर्टर

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

पत्रकारिता की नई पीढ़ी को समाज आशाभरी नजरों से देख रहा है — प्रकाश हिंदुस्तानी

इंदौर मध्य प्रदेश मीडिया के प्रति लोगों की निष्ठा और विश्वास को...

वन स्टॉप सेंटर इंदौर ने नाबालिग को सकुशल परिवार के पास पहुंचाया

इंदौर मध्य प्रदेश माता पिता और किशोरी बालिकाओं के मध्य संवाद बेहद...

गांवों में पंहुच रहा है जिला महिला सशक्तिकरण केंद्र इंदौर का जागरूकता संवाद

इंदौर मध्य प्रदेश आज दिनांक 19/04/2025 को जिला कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधौलिया...