इंदौर मध्य प्रदेश
छात्र-छात्राओं ने सीखें, साइबर सिक्योरिटी के टिप्स।
इंदौर पुलिस द्वारा साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में दिनांक 23.09.23 को अति. पुलिस उपायुक्त क्राइम इंदौर ने पुलिस टीम के साथ IPS Academy राऊ इंदौर में पहुंचकर, स्टूडेंट्स को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया।
सायबर अवेयरनेस के तहत IPS Academy इंदौर के प्रीमियम ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में एडीशनल डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने, अपनी 162 वीं कार्यशाला में करीब 500 स्टूडेंट्स को वर्तमान समय के साइबर अपराधों के प्रकारों और इनसे बचने के तरीकों को बताते हुए, उन्हें पुलिस के पास आने वाली साइबर अपराधों की शिकायतों की केस स्टडी के आधार पर, विभिन्न प्रकार के साइबर फ्रॉड, फाइनेंशियल फ्रॉड और सोशल मीडिया से संबंधित अपराधों की जानकारी दी। उन्होंने सभी स्टूडेंट्स से कहा कि साइबर क्राइम से बचने के लिए हम केवल यदि इतना ही करें कि किसी भी अजनबी से या सार्वजनिक रूप से अपनी निजी जानकारी शेयर नहीं करेंगे, ऑनलाइन फाइनेंशियल काम करने के दौरान पूरी सतर्कता रखेंगे तथा किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, किसी भी अनजान फोन पर विडियो कॉल अटेंड नहीं करेंगे, और किसी भी प्रकार के लालच देने वाले प्रलोभन में यदि नहीं आएंगे तो हम बहुत हद तक इन अपराधों से बच पाएंगे।
इस अवसर पर संस्थान के स्टूडेंटस, सहित स्टाफ भी उपस्थित रहा, जिन्होनें भी साइबर सुरक्षा हेतु ध्यान रखने वाली बातों को समझा।
रिपोर्ट-अनिल भंडारी
Leave a comment