जबलपुर मध्यप्रदेश
चेकिंग दौरान मिला लाखों का सोना, दाल-रोटी के बीच छुपाकर ले जा रहा था युवक
जबलपुर मध्य प्रदेश में अवैध गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर है। इसी कड़ी में जबलपुर जीआरपी ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जीआरपी ने चेकिंग के दौरान एक युवक के कब्जे से लाखों का सोना जब्त किया है। फिलहाल, पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
दरअसल, जीआरपी ने स्टेशन में एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 8 लाख रुपये से भी अधिक का सोना जब्त किया। पुलिस की मानें तो वह खाने के डिब्बे में भरी दाल-रोटी के बीच छुपाकर रखा था। पकड़े गए युवक का नाम कंछेदी लाल बताया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक, युवक ट्रेन से गाड़वारा जाने वाला था, लेकिन उससे पहले पुलिस ने उसे दर दबोचा। फिलहाल, जीआरपी थाने में युवक से सोने को लेकर पूछताछ की जा रही है कि वह लाखों का सोना कहां से लेकर आया और इसे किस देना था।
संवाददाता नरेश चौधरी की
Leave a comment