नई दिल्ली
ग्रेस हैरिस (59*) की तूफानी पारी की बदौलत यूपी वॉरियर्स ने रविवार को महिला प्रीमियर लीग में गुजरात जायंट्स को 1 गेंद शेष रहते हुए तीन विकेट से मात दी। हैरिस ने सोफी एक्लेस्टोन (22*) के साथ आठवें विकेट के लिए 70 रन की अविजित साझेदारी करके यूपी वॉरियर्स को यादगार जीत दिलाई और इस दौरान रिकॉर्ड्स की झड़ी लगी।बता दें कि गुजरात जायंट्स ने डीवाय पाटिल स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 169 रन बनाए। जवाब में यूपी वॉरियर्स ने 19.5 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। ग्रेस हैरिस ने 26 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 59 रन बनाए और उन्हें इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी 4 ओवर में 63 रन बनाए। प्रमुख महिला टी20 लीग में किसी टीम द्वारा अंतिम ओवरों में सबसे ज्यादा रन के लक्ष्य का सफल पीछा करने का यह रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड सिडनी सिक्सर्स के नाम दर्ज था, जिन्होंने 2022-23 महिला बीबीएल में ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ 61 रन का पीछा किया था।
Leave a comment