Policewala
Home Policewala Digital Arrest Online Fraud” में आवेदक 19 लाख 50 हजार रुपए रिफंड।
Policewalaक्षेत्रीय खबर

Digital Arrest Online Fraud” में आवेदक 19 लाख 50 हजार रुपए रिफंड।

इंदौर मध्य प्रदेश

दिल्ली से कंबोडिया पार्सल जाने का बताकर एवं Human-Trafficking करने वाले अंर्तराष्ट्रीय गिरोह में शामिल होने का झांसा देकर US की कंपनी में जॉब करने वाले आवेदक को डिजिटल अरेस्ट कर ठगे थे 27 लाख 40 हजार रुपए।

क्राइम ब्रांच इंदौर के द्वारा शिकायत में संबंधित फ्रॉड अकाउंट फ्रीज करवाकर रिफंड कराई आंशिक राशि।

आवेदक के द्वारा 1930/NCRP पोर्टल पर दर्ज कराई थी फ्रॉड की शिकायत।

इंदौर कमिश्नरेट में लोगों से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुये आर्थिक ठगी करने वाले की पहचान कर विधिसंगत कार्यवाही करते हुये उनकी धरपकड़ करने हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में ऑनलाइन ठगी की शिकायतों में क्राइम ब्रांच इंदौर की फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीमों को लगाया गया है ।

इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच इंदौर में US की कंपनी में जॉब करने वाले आवेदक के द्वारा की गई शिकायत की गई थी जिसमे आवेदक ने बताया कि आवेदक पास एक अज्ञात नंबर से ठग ने कॉल किया और कहा कि हम दिल्ली कस्टम विभाग के अधिकारी बात कर रहे है आपके द्वारा दिल्ली से कंबोडिया पार्सल जाने वाला है जिसमे कुछ पासपोर्ट, ATM कार्ड मिला है जिसमें आपका आधार कार्ड भी है, आवेदक के द्वारा उक्त पार्सल स्वयं का नहीं होने पर ठग द्वारा कहा कि आपके विरुद्ध दिल्ली के वसंतकुंज थाने में FIR दर्ज हो चुकी है, हम आपका कॉल वसंतकुंज थाने को रेफर कर रहे हैं, फिर वहां का अधिकारी बताकर, ठग ने skype कॉल पर कहा की आपके बैंक खाते में इंलीगल एक्टिविटी हुई है, उसकी जांच हेतु स्काइप पर स्क्रीन शेयर करवाते हुए कहा कि रुपयों की जांच करने हेतु उसे दो RBI के सुपरविजन बैंक खातों में 19 लाख 50 हजार एवं 7 लाख 90 हजार रुपए ट्रांसफर करने के लिए कहा और कहा कि आपके बैंक खातों की जांच हो रही है। ठग के कहे अनुसार आवेदक के द्वारा रुपए ट्रांसफर किए गए और थोडी देर बाद ठग द्वारा कम्युनिकेशन बंद कर दिया, उसके बाद आवेदक को लगा कि मेरे साथ ऑनलाइन ठगी हुई है तो आवेदक के द्वारा NCRP पोर्टल 1930 पर कॉल करके शिकायत दर्ज कराई गई।

उक्त शिकायत क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस को प्राप्त होकर शिकायत में क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा तत्काल कार्यवाही कर संबंधित बैंक खातों को फ्रिज करवाया एवं आवेदक की ठगी गई राशि 19 लाख 50 हजार रुपए को कोर्ट ऑर्डर के माध्यम से सकुशल रिफंड कराएं गया एवं आवेदक की बची हुई राशि को भी जल्द से जल्द रिफंड कराने की प्रोसेस क्राईम ब्रांच द्वारा की जा रही है।

Cyber Advisory

-आमजन को सूचित किया जाता है की इस तरह का कॉल आपके या किसी परिजन के पास आए तो क्या करें ?

(1).किसी भी अनजान नंबर से आए कॉल पर स्वयं को FedEx या अन्य कोरियर सर्विस कंपनी का होना बताए जाने पर जल्दबाजी में कभी भी भरोसा न करें।

(2). मुंबई या किसी भी एयरपोर्ट पर पार्सल में मिले अवैध मादक पदार्थ, निजी दस्तावेज आपके है कहने पर समझ जाए की यह फर्जी कॉल है।

(3). अनजान व्यक्ति के द्वारा कितना भी भरोसा दिलाने के बाद भी अपनी बैंकिंग एवं निजी जानकारी कभी भी साझा न करें।

(4). आपको आपके घर में Digital Arrest या होम अरेस्ट करने का कहने पर अनजान व्यक्ति की बातों में न आए और तुरंत अपने घर के अन्य सदस्यों से जानकारी साझा करें।

(5)Digital अरेस्ट के दौरान वीडियो कॉल पर ठग के द्वारा दिखाए गए फर्जी पुलिस ऑफिस एवं पुलिस आईडी पर कभी भरोसा न करें।

(6).ठग द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग या अन्य केस में आपके ट्रांजेक्शन की जांच हेतु, पैसे की मांग करने पर कभी पैसे नही भेजे।

(7). फ्रॉड होने पर तत्काल 1930/NCRP पोर्टल या इंदौर पुलिस द्वारा संचालित साईबर हेल्पलाईन नंबर 7049124445 पर शिकायत करें।

रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

रिपोर्ट के महज 24 घंटों के भीतर नाबालिक बालिका सहित आरोपी गिरफ्तार

थाना -सरकंडा, जिला-बिलासपुर (छ.ग.) ♦️ ऑपरेशन मुस्कान के तहत् नाबालिक बालिका दस्तयाब।...

पत्रकार मुकेश की हत्या के विरोध में रायपुर में पत्रकारों ने दिया धरना

रायपुर बीजापुर जिले में हुई युवा पत्रकार की हत्या कर दी गई...