इंदौर मध्य प्रदेश
स्टूडेंट्स ने साइबर अपराधों के साथ ही सीखे, अपनी डिजिटल लाइफ को सुरक्षित रखने के उपाय।
इंदौर पुलिस द्वारा साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में दिनांक 16.04.24 को अति. पुलिस उपायुक्त क्राइम इंदौर ने पुलिस टीम के साथ, Dfly International Air Hostess Training institute जंजीरवला चौराहा इंदौर में पहुंचकर स्टूडेंट्स को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया।
सायबर अवेयरनेस के तहत Dfly International Air Hostess Training institute में आयोजित कार्यक्रम में एडीशनल डीसीपी क्राइम श्री राजेश दंडोतिया ने, अपनी 214 वीं कार्यशाला में एविएशन इंडस्ट्रªी के विभिन्न कोर्स करने वाले करीब 150 स्टूडेंट्स को वर्तमान समय के विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों और इनसे बचने के तरीकों को समझाते हुए, विभिन्न प्रकार के साइबर फ्रॉड, फाइनेंशियल फ्रॉड और सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर, किस प्रकार अपराधी हमें अपना शिकार बनाते हैं आदि के बारे में विस्तृत रूप से बताया।
उन्होंने सभी से कहा कि यदि हम, फर्जी लिंक, फर्जी एप्प्स, फर्जी कॉल और फर्जी सोशल मीडिया चौनलों तथा प्रलोभन देने वाले ऑनलाइन प्लेटफार्म से बचे एवं अपनी निजी जानकारी किसी भी अनजान से शेयर ना करें तो, इन साइबर फ्रॉड से बहुत हद तक बच सकते हैं। साथ ही सभी को साइबर फ्रॉड होने पर पुलिस से या हेल्पलाइन से किस प्रकार संपर्क करें आदि के संबंध में भी व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किया।
इस अवसर पर संस्थान के स्टूडेंटस, सहित स्टाफ भी उपस्थित रहा, जिन्होनें भी साइबर सुरक्षा की इन बारिकियों को समझा और इंदौर पुलिस की इस अभियान की प्रशंसा की।
इंदौर पुलिस द्वारा साइबर अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक करने के इस अभियान के तहत, यदि कोई स्कूल/कॉलेज, संस्थान, इकाई, कॉलोनी आदि में भी साइबर अवेयरनेस की कार्यशाला आयोजित करना चाहता है या कोई जानकारी चाहता है तो वह इंदौर पुलिस के नंबर 7049108197 पर संपर्क कर सकता है।
रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment