हाइलाइट्स
कलेक्टर और बीजेपी नेता के बीच हुआ था विवाद
बीजेपी नेता ने गुस्से में कलेक्टर को हटाने की दी थी चुनौती
कलेक्टर अनुराग पांडे को बीजापुर से हटाकर किया मंत्रालय अटैच
Chhattisgarh News: कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ के बीजापुर कलेक्टर अनुराग पांडे का बीजेपी नेता अजय सिंह से फोन पर विवाद हो गया. कॉल पर गरमा-गरमी कुछ ज्यादा हो गई. फिर क्या था सत्ता की हनक में बीजेपी नेता ने गुस्से में कलेक्टर को हटाने की चुनौती दे दी. उस समय कलेक्टर अफसरगिरी झाड़ते हुए बीजेपी नेता से औकात पूछ रहे थे, लेकिन भूल गए की प्रदेश में बीजेपी की सरकार है. बस क्या था अब कलेक्टर अनुराग पांडे नप गए हैं.
दरअसल, आज सरकार ने 20 आईएएस की तबादला सूची जारी की है. इस तबादला सूची में बीजापुर कलेक्टर अनुराग पांडेय का भी नाम है. पांडेय को बीजापुर से हटाकर मंत्रालय अटैच कर दिया गया है. बता दें कि दोनों के बीच बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Chhattisgarh News) हुआ.
कलेक्टर को चार दिन में हटवाने की दी थी धमकी
बीजापुर कलेक्टर और बीजेपी नेता के बीच विवाद का ऑडियो जमकर वायरल (Chhattisgarh News) हुआ था. जिसमें दोनों एक दूसरे को धमकी देते सुने जा सकते हैं. बीजेपी नेता फोन कॉल पर कलेक्टर को चार दिन में हटवाने की धमकी दे रहे थे. तो वहीं कलेक्टर भी जवाब में बीजेपी नेता को औकात दिखा रहे थे. दोनों ने स्वीकार भी किया था कि ऑडियो दोनों के बीच हुई बात का ही है.
बीजेपी नेता और कलेक्टर के बीच क्या हुई थी बातचीत
भाजपा नेता अजय सिंह– मैं अपनी पर आ गया तो आपका रिटायरमेंट जो अगस्त को होना है, 4 दिन नहीं लगेगा हटने में…चैलेंज कर के देखो.
कलेक्टर– तेरी इतनी औकात है, औकात है तो कर लेना.
अजय सिंह- आप कलेक्टर हैं, आपकी कोई हैसियत नहीं है,
Leave a comment