वाराणसी
आईआईटी बीएचयू की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के 43 दिन बाद भी लंका थाने की पुलिस के हाथ खाली हैं। अब तक 100 सीसी कैमरे कंगाल गए लेकिन आरोपियों की पहचान तक नहीं हो सकी। मामले की जांच में क्राइम ब्रांच ,सर्विलांस सेल, साइबर सेल सहित 8 टीम लगी हैं, फिर भी अभी तक पुलिस के हाथ खाली ही हैं।
विदित हो की आईआईटी बीएचयू की बीटेक की छात्रा के साथ 1 नवंबर की रात 1:30 बजे कर्मनवीर बाबा मंदिर के पास बुलेट सवार तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। छात्रा के बयान के आधार पर लंका पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया। छात्रा का बयान भी पुलिस के साथ मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज हो चुका है।
इस घटना आक्रोसित बीएचयू के छात्र-छात्राएं परिसर में विरोध प्रदर्शन किया था। पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन के समझने और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग पर छात्र शांत हुए थे।
आईआईटी छात्रों का आरोप है कि हाईटेक बनने का दावा करने वाली कमिश्नरेट की पुलिस सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों की पहचान तक नहीं कर सकी फिर गिरफ्तारी का सवाल नहीं उठाता।
प्रभुपाल चौहान
Leave a comment