Policewala
Home राजनीति Azaan को लेकर भाजपा नेता का विवादित बयान, बोले- क्या अल्लाह… आज नहीं तो कल अजान खत्म हो जाएगी
राजनीति

Azaan को लेकर भाजपा नेता का विवादित बयान, बोले- क्या अल्लाह… आज नहीं तो कल अजान खत्म हो जाएगी

बेंगलुरु

कर्नाटक में भाजपा के एक विधायक ने अजान को लेकर विवादित टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि मैं जहां भी जाता हूं अजान मेरे लिए सिरदर्द बन गई है। भाजपा नेता केएस ईश्वरप्पा ने पूछा कि क्या अल्लाह बहरे हैं जो उन्हें बुलाने के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ती है। भाजपा नेता के इस बयान के बाद एक बार फिर अजान को लेकर सियासी घमासान मचने की संभावना है।

दरअसल, भाजपा नेता ईश्वरप्पा एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तभी पास की एक मस्जिद से अजान की आवाज सुनते ही वो गुस्से में आ जाते हैं। ईश्वरप्पा कहते हैं कि मैं जहां भी जाता हूं, यह अजान मेरा सिरदर्द कर देती है। उन्होंने कहा कि आज नहीं तो कल अजान खत्म हो जाएगी क्योंकि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला है।

भाजपा नेता ने आगे सवाल किया कि क्या अजान के दौरान लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने पर ही अल्लाह नमाज सुनेगा। उन्होंने कहा कि मंदिरों में लड़कियां और महिलाएं प्रार्थना और भजन करती हैं। हम धार्मिक हैं, लेकिन हम लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं करते हैं। अगर आपको लाउडस्पीकर से नमाज अदा करनी है, तो इसका मतलब है कि अल्लाह बहरे हैं।

उपमुख्यमंत्री रह चुके ईश्वरप्पा पहले भी कई बार विवादों में रह चुके हैं। इससे पहले भाजपा नेता टीपू सुल्तान को मुस्लिम गुंडा कहकर संबोधित कर चुके हैं। बता दें कि पिछले साल एक ठेकेदार की खुदकुशी के बाद ईश्वरप्पा  को मंत्री पद छोड़ना पड़ा था। ईश्वरप्पा पर पुलिस ने मामला भी दर्ज किया था क्योंकि ठेकेदार ने सुसाइड नोट में मृत्यु के लिए उन्हें “पूरी तरह से जिम्मेदार” होने का आरोप लगाया था।

 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

.जब राहुल गांधी ने की ट्रक की सवारी, दिल्ली से पहुंचे चंडीगढ़; चालकों की समस्याएं भी सुनीं

नई दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी नेता राहुल गांधी इन...

कांग्रेस की आदत है विवाद खड़े करना’ शशि थरूर के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार

नई दिल्ली देश में नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर सियासत...