बनखेड़ी नर्मदापुरम म प्र।
बनखेड़ी भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश पटेल ने आज थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई कि आशीष बादल निवासी उमरधा द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी व गालियां दी गई ,उनकी जान को खतरा है ,यदि उनके परिवार में से किसी व्यक्ति को कुछ होता है तो इसके जवाबदार आशीष बादल होंगे पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाने में 294, 506 धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश पटेल द्वारा बताया गया कि उनके ग्राम बाचावानी से तालाब की खुदाई हो रही है जिसमें उन्होंने आशीष बादल को फोन पर कहा कि इस खुदाई में जो मिट्टी लाई जा रही है उसमें गांव के ट्रैक्टरों को लगाया जाए जिस पर आशीष वादल भड़क गए और उन्होंने कहा कि तू कौन होता है मुझसे यह कहने वाला ,मुझे गंदी गंदी गालियां दी गई और मुझे जान से मारने की धमकी दी।
रिपोर्ट: रवि देजवार।
