फिरोजाबाद फिरोजाबाद के थाना
रतन सिंह पुत्र रनवीर सिंह निवासी पूठा पतारा थाना एका जिला फिरोजाबाद ने अपने 1 टैम्पो रजिस्ट्रेशन न0 UP82AT3359 के चोरी हो जाने के सम्बन्ध में थाना एका पर पंजीकृत कराया था उक्त घटना के खुलासा थाना एका पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर शीशिया पुलिया के पास से अभियुक्त किशोर उर्फ काले पुत्र महिपाल निवासी उडेसर गजाधर सिंह थाना एका जनपद फिरोजाबाद को चोरी किये गये टैम्पो रजिस्ट्रेशन न0 UP82AT3359 सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा
मनोज कुमार शर्मा आगरा मंडल प्रभारी पुलिस वाला पत्रिका बेब न्यूज 24 हॉर्स फिरोजाबाद २८३२०३
मोबाइल नंबर 98372 37575 मोबाइल नंबर 98970 18273
