फिरोजाबाद
शिकोहाबाद पुलिस टीम / एनटीएफ टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 5 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जिनके द्वारा ओडिसा से स्कार्पियो गाडी व टाटा कैंटर मे 150 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा लगभग 75 लाख रुपये विपिन पंडित द्वारा ओडिसा से नमक के बोरों के बीच में गांजे को छुपा कर ला रहा था गोलू उर्फ मोरद्ज व विपिन पंडित जो पूर्व में भी जेल जा चुके है
1- विवेक कुमार पुत्र सतीश चन्द्र नि0 नगला ताल थाना सासनी जनपद हाथरस ।
2. गोलू उर्फ गौतम पुत्र ज्ञान सिंह नि0 नगला ताल थाना सासनी कोतवाली हाथरस।
3. हसीन खान पुत्र साहबुद्दीन खान नि0 ग्राम जसराना थाना सासनी कोतवाली जिला हाथरस ।
4. अजय कुशवाह पुत्र बालाप्रसाद कुशवाह नि0 ग्राम खेडा गनेशपुर थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद
5. रामअवतार पुत्र हरप्रसाद नि0 धुर्रा प्रेम नगर थाना पाली मुकीमपुर जनपद अलीगढ
फरार अभियुक्त -*
1-विपिन पंडित पुत्र हरिदास नि0 ग्राम बिघैपुर थाना सासनी जनपद हाथरस
मनोज कुमार शर्मा आगरा मंडल प्रभारी पुलिस वाला पत्रिका बेब न्यूज 24 हॉर्स फिरोजाबाद २८३२०३
मोबाइल नंबर 98372 37575 मोबाइल नंबर 98970 18273
