इंदौर मध्यप्रदेश
महिलाओं के विरूद्ध होने वाले शोषण व भेदभाव तथा इनकी रोकथाम हेतु हम किस प्रकार जागरूक रहें, जगाई सभी में नई चेतना
बच्चियों को गुड टच व बैड टच से अवगत करवाते हुए, सिखाएं उन्हें सेल्फ डिफेंस के तरीके।
इंदौर- दिनांक 08 दिसंबर 2022 – महिलाओं एवं बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम तथा लोगों में सामाजिक जनचेतना लाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अप./मुख्या.) इंदौर राजेश हिंगणकर व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (का./व्य.) इंदौर मनीष कपूरिया के दिशा निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम व महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा हेतु प्रभावी कार्यवाही के साथ ही लोगों में इस संबंध में सामाजिक चेतना व जन जागरूकता की भावना लाने के लिये निरंतर रूप से प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही वर्तमान में भारत सरकार एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार, महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों व भेदभाव एवं हिंसा उन्मूलन के संबंध में लोगों में जनजागृति लाने के उद्देश्य से नेशनल जेंडर कैंपेन “नई चेतना” अभियान भी चलाया जा रहा है।
इसी तारतम्य में पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) निमिष अग्रवाल एवं अति.पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा शाखा) प्रमोद सोनकर व अति. पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) मनीषा पाठक सोनी के मार्गदर्शन में पुलिस टीमें विभिन्न स्कूल एवं कॉलेज एवं संस्थान और बस्तियों/ कालोनियों में लोगों के बीच पहुंचकर, उन्हें महिला एवं बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों एवं उनकी सुरक्षा व अधिकारों, साइबर अपराधों एवं नशा मुक्ति, सेल्फ डिफेंस आदि से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी देकर इनके प्रति जागरूक करने का प्रयास कर रहे है।
इसी कड़ी में आज दिनांक 08.12.22 को इंदौर पुलिस के थाना प्रभारी खजराना दिनेश वर्मा, निरीक्षक राधा जामोद एव उपनिरीक्षक शिवम ठक्कर की टीम खजराना क्षेत्र के आईपीपीएस कॉलेज एवं एक मदरसे में पहुंची। टीम ने छात्राओं को महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध से होने वाले अपराधों एवं उनके साथ होने वाले भेदभाव व उत्पीड़न और इसके उन्मूलन के संबंध में तथा वर्तमान की सोशल मीडिया संबंधी एवं साइबर अपराधों आदि बातों के बारें में बतातें हुए उन्हें महिलाओ के विशेष अधिकार व सुरक्षा के प्रावधान तथा उनके साथ शोषण/उत्पीड़न होने पर शिकायत कहां और किस प्रकार करना है आदि बातों की जानकारी दी गयी और उन्हें पुलिस द्वारा चलाई जा रही विभिन्न हेल्पलाइन व योजनाओं आदि के बारें भी अवगत करवाया गया।
थाना प्रभारी खजराना द्वारा जीवंत उदाहरण देकर, छात्राओं को किसी आपात स्थिति में किस प्रकार अपनी आत्मरक्षा करें, इसके उपाय बताते हुए, सेल्फ डिफेंस के टिप्स भी दिये गये।
इसी प्रकार एक अन्य कार्यक्रम में थाना तुकोगंज क्षेत्र के शासकीय हिंदी माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 27 मेन रोड मालवा मिल इंदौर में थाना तुकोगंज की कार्यवाहक प्रधान आरक्षक मालती की टीम ने, स्कूल की छठी कक्षा से आठवीं कक्षा तक बालिकाओं को गुड टच और बैड टच के बारें में बताया। और उन्हें बच्चियों के विरुद्ध से होने वाले अपराधों एवं उनके साथ होने वाले भेदभाव आदि बातों के बारें में बतातें हुए उन्हें उन्हें पुलिस द्वारा चलाई जा रही विभिन्न हेल्पलाइन डायल 100, 112, 181 और अन्य नंबरों की जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें अपनी स्वयं की रक्षा करने के लिये सेल्फ डिफेंस के तरीके भी बताये गये।
रिपोर्ट संजय वर्मा