मध्यप्रदेश – जबलपुर
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में 36 अंग्रेज़ सैनिकों को मारकर शहीद हुईं।
वीरांगना ऊदा देवी पासी के बलिदान दिवस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय पासी महासंघ जबलपुर द्वारा 10 दिसंबर 2022 को किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि – कौशल किशोर राज्यमंत्री , आवासन और शहरी कार्य , भारत सरकार नई दिल्ली , विशिष्ट अतिथि राकेश सिंह सांसद जबलपुर , उपेन्द्र सिंह रावत सांसद बाराबंकी , विवेक कृष्ण तंखा सांसद जबलपुर , सुमित्रा बाल्मीकि सांसद जबलपुर , बैजनाथ रावत पूर्व सांसद बाराबंकी , कृष्णा पासवान विधायक , अशोक रोहाणी विधायक कैंट जबलपुर , एवं जगत बहादुर सिंह अन्नू महापौर जबलपुर होंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद रावत करेंगे।
सुरेश चंद्र पासी राष्ट्रीय पासी महासंघ जबलपुर बताया कि मंत्री द्वारा समस्त भारत में नशा मुक्त समाज अभियान “कौशल” चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत मंत्री द्वारा बलिदान दिवस समारोह में जबलपुर वासियों को नशा मुक्त समाज हेतु शपथ दिलाई जाएगी।
इस अवसर पर राष्ट्रीय पासी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लक्ष्मी प्रसाद रावत , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेश पासी , राष्ट्रीय सचिव एडवोकेट अनिल बावरिया , राष्ट्रीय महासचिव महिला विंग डॉ नीलिमा , एडवोकेट विजय बावरिया डॉ ऋषि बावरिया , विजय पासी एवं डॉ सुमित पासी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – नितेश कुमार बर्मन , विशेष ब्यूरो