झाँसी। सनातन धर्म में गौमाता को विशेष महत्व दिया जाता है यहां तक कि माँ का दर्जा दिया जाता है। घर में बनने वाली पहली रोटी गाय को ही खिलाई जाती है बस यही पुण्य कर्म करने विश्व हिन्दू महासंघ एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष सौरभ श्रीवास्तव सर्व नगर मिशन कम्पाउण्ड स्थित मंदिर गए थे। जहां उन्होंने देखा एक गाय के बछड़े के गले में रस्सी बंधी हुई थी जिससे गहरा घाव हो गया। सौरभ ने गाय के बछड़े के गले से रस्सी अलग कर पशु चिकित्सालय पहुँचाया डाॅक्टरों के प्रयास से बछड़े की जान बच गयी डाॅक्टर ने बताया बछड़े की गर्दन में रस्सी की वजह से घाव हो गया था जिसमें कीड़े पड़ गये थे यदि समय पर बछड़े को इलाज ना मिलता तो जान भी जा सकती थी नियमित इलाज से बछड़ा अब सुरक्षित है सौरभ भी नियमित रूप से बछड़े का हालचाल पूछने अस्पताल जाते रहते हैं। इस पावन कर्म में सौरभ के साथ उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल झाँसी के कोषाध्यक्ष रामजी गुप्ता एवं अनुपम शुक्ला भी सम्मिलित रहे।